दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर नगर कीर्तन का आयोजन!
स्योहारा (डॉ उस्मान ज़ैदी), गुरुद्वारा सिंह सभा से श्री गुरु गोविंद सिंह दशमेश पिता के प्रकाश उत्सव के शुभ अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन हर्षोल्लास से किया !नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा से किया गया! शोभा यात्रा की अगुवाई पंच प्यारों ने की नगर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया! शोभा यात्रा का समापन सिंह सभा गुरुद्वारा पर किया गया! थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी टीम सहित कस्बा इंचार्ज रोबिन सिंह एसआई गंगाराम गंगवार एसआई नयाब खान एसआई महेंद्र सिंह नागर एसआई राजेंद्र सिंह एसआई वासित खान एसआई राम नारायण सिंह मुख्य आरक्षी सतीश कुमार अंशुल कुमार आदि की अगुवाई में पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रही शोभा यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हुई!
समाजवादी पार्टी के बैनर तले नूरपुर पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन के सुपुत्र अयान उल हसन वे उनके भतीजे नजीब उल हसन *की ओर से संयुक्त रुप से नगर कीर्तन का भव्य स्वागत पुराने बस स्टैंड पर किया गया! जिसमें भारी पैमाने पर जलपान की व्यवस्था की गई !भारी संख्या में सपाइयों सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सेदारी करते हुए !सिख समाज के लोगों को गले मिलकर बधाइयां दी !सिख समाज लोग स्वागत से प्रभावित होकर गदगद दिखाई दिए! मुजीब उल हसन *रिजवान उल हसन *नुसरत उल्लाह एडवोकेट *हाजी अनवर हुसैन *निसार अहमद* दिलशाद ठेकेदार *अकबर अंसारी, इरकान जैदी यूनुस ,हाफिज खलील अहमद, महफूज सागर ,तौकीर फहद चौधरी ,हाफिज फैजान ,अनस उर रहमान ,चौधरी इरफान अहमद ,वकील ठेकेदार ,नसीम मूंछ, आदि की अहम भूमिका रही!
त्रिनेत्र अनुसंधान एवं जांच फाउंडेशन (N C I)के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डायरेक्टर कुलदीप सिंह डिस्ट्रिक्ट बिजनौर यूथ चेयरमैन मन्नान ज़ैदी नगर सेक्रेटरी डॉक्टर रईस अहमद अंसारी डॉक्टर शोएब अंसारी शब्बू जैदी मोहम्मद जावेद मोहम्मद रिहान वासित अली आदि ने सिख समाज की शोभा यात्रा का जोशो खरोश के साथ स्वागत किया और जलपान ग्रहण कराया गया सिख समाज के प्रतिनिधियों ने इन युवाओं की भावनाओं से प्रभावित होकर मन्नान ज़ैदी को गले लगा कर मुबारकबाद देते हुए शील्ड भेंट करके सम्मानित किया! फाउंडेशन का डायरेक्टर कुलदीप कुमार द्वारा डॉ उस्मान ज़ैदी उत्तर प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर स्वागत समारोह में शरीक रहे
बड़ा बाजार दीप ट्रेडर्स पर गुरुद्वारे सिंह सभा के प्रधान सरदार अवतार सिंह इनके सुपुत्र नवदीप सिंह ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा जलपान ग्रहण कराया गया!
नगर के जाने-माने चौधरी मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर असजद चौधरी यूथ क्लब वेलफेयर सोसाइटी स्योहारा के संरक्षक अमीन अहमद पत्रकार संस्था के अध्यक्ष तनवीर अहमद चौधरी सनी अख्तर संयुक्त रुप से नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गले लग कर बधाइयां दी तथा जलपान ग्रहण कराया गया!"
कांग्रेस ई० के बैनर तले नासिर चौधरी युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव, जिला कांग्रेस ई० उपाध्यक्ष हाजी जकीउर रहमान ,एडवोकेट स्योहारा डिग्री कॉलेज के मैनेजर हाजी नय्यर चौधरी, मास्टर शमीम अहमद जुनेद उर रहमान संयुक्त रूप से कुरि हाउस पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया, गया तथा गले लग कर बधाइयां दी *व जलपान ग्रहण कराया गया!!
आप पार्टी के बैनर तले फैसल वारसी रईस अहमद फैसल हिलाल आदि टीम ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा जलपान ग्रहण कराया सिख समाज की ओर से फैसल वारसी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया!
चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी शोएब आलम अंसारी एवं महबूब आलम अंसारी ने संयुक्त रूप से आदि टीम सहित सिख समाज की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा जलपान ग्रहण कराया गया सिख समाज की ओर से शोएब आलम अंसारी को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया!
रमन मेटरनिटी एंड सर्जिकल सेंटर पर हेल्पलाइन सोसाइटी के संरक्षक डॉ एच एस काडला, सोहेल जफर, अध्यक्ष शिक्षा सभा के जिला अध्यक्ष मास्टर फहीम अहमद सिद्दीकी, लव कुमार चौहान ,सचिव रईस अहमद, ने संयुक्त रूप से नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया !तथा गले लग कर बधाइयां दी! व जलपान ग्रहण कराया गया!!
बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले हाजी इलियास के पेट्रोल पंप पर नगर पालिका चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी आमिर चौधरी सिख समाज की शोभा यात्रा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया तथा जलपान ग्रहण कराया गया सिख समाज की ओर से आमिर चौधरी को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया स्वागत समारोह में आदिल चौधरी अफसार चौधरी गोहर चौधरी शाकिर इंस्पेक्टर साहब लड्डन चौधरी हैदर अली नईम चौधरी आसिफ चौधरी लताफत चौधरी डॉक्टर नाजिम चौधरी आदि शरीक रहे! शोभा यात्रा को सफल बनाने में सरदार अरविंद सिंह सेक्रेटरी सतनाम सिंह खजांची डॉक्टर कालरा कोषाध्यक्ष जगदीप सिंह जसविंदर सिंह सुरेंद्र सिंह कालरा गोल्डन बेल्स स्कूल एमडी गुरविंदर सिंह डायरेक्टर मनप्रीत सिंह प्रधान अमनदीप सिंह सरदार प्रीतपाल सिंह प्रिंसिपल गुनीत कौर आदि की अहम भूमिका रही!!
No comments:
Post a Comment