गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करना मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है आत्मा परमात्मा से मिलती है व्यापारी एवं भाजपा नेता;:अरुण कुमार वर्मा!
स्योहारा।(डॉ०उस्मान ज़ैदी) इस कड़कड़ाती और ठिठुर ने वाली सर्दी मैं गरीब लोगों महिलाओं बच्चों की कपड़े कंबल लिहाफ इत्यादि देकर पुण्य तो मिलता ही है! और हृदय और आत्मा से सकून भी प्राप्त होता है! सभी समाजिक और धार्मिक कार्यों में बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी लेने वाले व्यापारी एवं भाजपा नेता अरुण वर्मा के जनता के प्रति सेवा और मदद लगातार जारी है! इसी क्रम में हर साल की तरह इस साल भी अरुण वर्मा सेकड़ो ज़रूरतमंदों को कपड़े कंबल लिहाफ आदि देकर सर्दियों में राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं,उनके इस सराहनीय काम की प्रंशसा प्रत्येक समुदाय जाति वर्ग चौतरफा कर रहे हैं!
इस मौके पर बोलते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अरुण वर्मा नेक दिल सज्जन सभ्य सुशील स्वभाव व्यक्तित्व मालिक हैं! समय-समय पर जरूरतमंदों को हर प्रकार की मदद देने मैं विश्वास रखते हैं! अरुण कुमार वर्मा जी स्वयं मोटरसाइकिल पर बैठकर घर-घर बशर बशर जाकर गरीब बेसहारा लोगों को पात्रता के आधार पर उनकी हर प्रकार की मदद करने को बखूबी अंजाम देते हैं! लोगों की मदद करना इनकी परंपरा है! इस कड़कड़ाती ठिठुरने जैसी सर्दी में आसपास के लोगों या परिचित से भी कहां की विशेष ध्यान रखें! इंसानियत को पैगाम देना चाहिए! क्योंकि मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है! जिसका निर्वाह करना हर इंसान का फर्ज है। गरीब व बेसहारा लोग मदद पाकर गदगद दिखाई देते हैं!और ईश्वर से इन्हें दुआएं देकर देखें जाते रहे हैं!
No comments:
Post a Comment