Saturday, 7 January 2023

स्योहारा/डॉ०उस्मान ज़ैदी)नगीना : कोतवाली ब्लॉक के सभी सीएससी वीएलई की एक ब्लॉक स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया।

(स्योहारा/डॉ०उस्मान ज़ैदी)नगीना : कोतवाली ब्लॉक के सभी सीएससी वीएलई की एक ब्लॉक स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया।
 महेंद्र कुमार जिला प्रबन्धक, सीएससी-एसपीवी ने बताया कि सीएससी से जल्द ही ई स्टाम्पिंग की सेवा शुरू होने वाली है, जिसमें इक्छुक वीएलई ई स्टाम्प का कार्य कर सकते है। सीएससी द्वारा चलाई जा रही फसल बीमा में किसानों का पंजीकरण कर वीएलई 32/- प्रति पालिसी कमिशन प्राप्त कर सकते हैं एवं किसानों की फसलों की सुरक्षा कराने में भी सहायता कर सकते है।
नसीम अहमद जिला समन्वयक, सीएससी-एसपीवी, बिजनौर ने मीटिंग में उपस्थित वीएलई को प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता मिशन के सम्बंध में व आयुष्मान कार्ड, बिजली बिल, डीजीपे, बैंकमित्र, इन्सुरेंस, रेल टिकट, सीएससी ग्रामीण ई स्टोर, सीएससी ओलयम्पियाड, सीएससी एकेडमी आदि सेवाओं की विस्तरित जानकारी प्रदान की गई।
मीटिंग में सलमान सैफी , राजीव कुमार ,लईक अहमद , नकुल कुमार , प्रेमराज आदि वीएलई उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment