*सहारनपुर में आज सुबह हुई एसटीएफ की कार्रवाई में 60 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर पकड़े हैं। पुलिस इन्हें लेकर थाने पहुंची है जहां इनसे पूछताछ की जा रही*
छुटमलपुर में एसटीएफ मेरठ और फतेहपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो स्मैक तस्करों को 750 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया है। हालांकि इन्हें स्मैक की सप्लाई करने वाला तस्कर इस दौरान मौके से फरार होने में सफल रहा। बरामद स्मैक की कीमत साठ लाख रुपये बताई जा रही है,
सीओ सदर नीरज सिंह ने बताया कि फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद रावल, एसआई करन नागर, एसटीएफ मेरठ के इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल, एसआई दुर्वेश डबास एवं संजय कुमार की टीम ने सोमवार देर शाम मुखबिर की सूचना के बाद छुटमलपुर में घास मंडी तिराहे पर घेराबंदी कर दो तस्करों को धर दबोचा। पकड़े गए थाना मिर्जापुर के गांव असगरपुर निवासी तालिब पुत्र सालिन के पास से 394 और इसी गांव के इसरार पुत्र कामिल के पास से 356 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। हालांकि इस दौरान इन्हे सप्लाइ देने आया तस्कर सुहैल मौका पा कर फरार होने में सफल रहा। सुहैल पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसी जिले का निवासी है। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है ताकि उसकी गिरफ्तारी की जा सके।पुलिस ने उक्त तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गए तस्करों को कोर्ट में पेश किया गया है।
*गौतम अदाणी को तीन दिन में 34 अरब डॉलर का नुकसान, यानी 3 खरब 4 अरब डॉलर,83 से गुणा करके रुपया टॉप-10 अमीरों की सूची से भी हुए बाहर*
No comments:
Post a Comment