Saturday, 25 February 2023

370 जब भारत ने हटाया तब पाकिस्तान ने जो जोश में आकर भारत के साथ व्यापार बंद किया यानी उस वक्त के इमरान खान को लग रहा था कि वह भारत से व्यापार बंद करके भारत को घुटनों पर ला देंगे वही कदम आज पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया

370 जब भारत ने हटाया तब पाकिस्तान ने जो जोश में आकर भारत के साथ व्यापार बंद किया यानी उस वक्त के इमरान खान को लग रहा था कि वह भारत से व्यापार बंद करके भारत को घुटनों पर ला देंगे वही कदम आज पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया 

 कल एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर एक अर्थशास्त्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच में भी भयंकर सीमा विवाद है दोनों तरफ खूनी झड़प भी कई बार हुई लेकिन आज तक दोनों देशों ने कभी व्यापार बंद नहीं किया क्योंकि इससे दोनों देशों को फायदा है भारत की फार्मा इंडस्ट्रीज चाइना की एपीआई पर निर्भर है भारत की पूरी इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री चीन  पर निर्भर है वहीं चीन की टेक्सटाइल फैक्ट्री और चीन में पूरा खाद्य तेल भारत से गए कपास और मूंगफली पर निर्भर है  
पाकिस्तान लाइमस्टोन और जिप्सम  का सबसे बड़ा उत्पादक है और उसका पूरा जिप्सम और लाइमस्टोन भारत की सीमेंट फैक्ट्री खरीदती  थी पाकिस्तान को यह बहुत सुविधाजनक पड़ता था क्योंकि सीधे ट्रक से चला जाता था  
अब भारत की सीमेंट फैक्ट्रियां थोड़ा महंगा अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से ले रही है लेकिन पाकिस्तान अपना जिप्सम किसको भेजें कोई खरीदार नहीं है  
ठीक वही पाकिस्तान की टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज का हुआ पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों से कपास की फसल बर्बाद हो रही है इस बार भयंकर बाढ़ में पूरी तरह से बर्बाद कर दिया अब यदि पाकिस्तान दूसरे देश से कपास खरीदें उसके कपड़े इतने महंगे होंगे कि कोई खरीदेगा नहीं नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान की सारी टेक्सटाइल फैक्ट्री बन्द है  
 यही हाल पाकिस्तान में सब्जियों फल और दूसरे चीजों का हुआ.. बाढ़ आने से पाकिस्तान की फसल चौपट हो गई भारत से पहले सब्जी टमाटर प्याज जाता था अब नहीं जा रहा है भारत में खुद ही इतनी बड़ी जनसंख्या है भारत के किसानों को अपना माल बेचने के लिए पाकिस्तान पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ती 
 अब पाकिस्तान के इस कदम से भारत का तो कुछ नहीं हुआ लेकिन पाकिस्तान उल्टे बुरी तरह से बर्बाद हो गया अब पाकिस्तान के नेता मंत्री कह रहे हैं कि भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू होना चाहिए लेकिन भारत सरकार इस पर चुप है


No comments:

Post a Comment