स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी): थाना प्रांगण में होली के जुलूस को लेकर अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने भारी संख्या में भाग लिया जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने की तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार इकबाल रूमानी ने किया!
होली का त्यौहार रंगो व रोनाको उमंगो हर्ष उल्लास वे उत्साह का त्यौहार है जिसको सभी समुदाय जाति वर्गो की हिस्सेदारी के साथ शांतिपूर्ण रूप से अंजाम दिया जाता है परंपरागत रूप से थाने में अमन कमेटी का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए त्यौहार को सौहार्दपूर्ण अंजाम देने की बातें रखी जाती है जिससे नगर में शांति बनी रहे मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम धामपुर मनोज कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि इस नगर के लोग शांतिप्रिय वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में विश्वास रखते हैं यहां की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल विशेषकर अन्य जगहों की दी जाती है सभी त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाने की परंपरा हमेशा से चली आ रही है और मैं आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास करता हूं कि आने वाले इस होली के त्यौहार को सभी नागरिक मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं
विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक इंदु सिद्धार्थ ने अपने संबोधन में कहा कि हर त्यौहार पर कुछ असामाजिक तत्व आपसी रंजिश को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ाते हैं और अमानवीय कार्यों को अंजाम देते रहते हैं जिससे शांति भंग होती है ऐसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहे आवश्यकतानुसार पुलिस को सूचित करें ताकि उनके विरोध उचित कार्यवाही समय से की जा सके असामाजिक तत्व के विरुद्ध अपराधिक मुकदमे पंजीकृत होने पर उनका तो पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है उनके साथ साथ उनके परिवार जनों को भी इनके किये सजा भरनी भुगतनी पड़ती है और परिवार जनों का जीवन भी अस्त व्यस्त होकर रह जाता है नगर में शांति बनाए रखने हेतु पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दीय
विशेष अतिथि पूर्वी एसपी धामपुर धर्म सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि होली के इस त्यौहार पर किसी भी प्रकार की नई परंपरा का चलन ना डालें जिससे शांति भंग होने का खतरा पैदा हो जहां परंपरागत रूप से होली दहन की जाती है जिन मुख्य मार्गो से होते हुए जलूस निकाला जाता है इन्हीं परंपराओं का पालन करते हुए शांति बनाए रखें पुलिस पब्लिक संबंधों को मजबूत करें पुलिस अपने कर्तव्य का पालन गंभीरता से अंजाम दे! कड़ाई से कर्तव्य पालन करने वाले थानाध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी त्योहार भाईचारे का संदेश देते हैं स्योहारा क्षेत्र के लोगों शांतिप्रिय जिम्मेदार आपस में विश्वास रखने वाले लोग हैं यहां किसी त्योहार पर अप्रिय घटना देखने में नहीं आई पुलिस को पब्लिक का पूर्ण समर्थन व सहयोग मिलता रहता है जिससे शांति व्यवस्था बनाने में भारी सुविधा मिलती है कानून व्यवस्था चुप दुरुस्त रखने के साथ-साथ पानी की व्यवस्था परंपरागत रूप से जलूस के मार्गों का चयन का पालन जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा!
उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता जाने-माने वरिष्ठ समाजसेवी अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि होली हर्षोल्लास का त्यौहार है यहां सभी समुदाय वे जाति के लोग आपस में कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे के त्यौहार पर भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए आपस में मिलजुल कर बनाते हैं होली व शबे ऐ बरात कि सभी को हार्दिक शुभकामनाएं/ मुबारकबाद देते हुए शांति बनाए रखने का संदेश दिया! अमर कमेटी की मीटिंग को सफल बनाने में उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मुकेश रस्तोगी वरिष्ठ भाजपा नेता बदर खान विधायक अशोक कुमार राणा धामपुर के प्रतिनिधि एवं मुरादाबाद मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अरोड़ा राजू भैया लोकप्रिय सपा नेता पूर्व विधायक नूरपुर हाजी नईम उल हसन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा ग्राम प्रधान मकसूदपुर नरेंद्र कुमार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ श्रम भाजपा जिला बिजनौर सचिव अविनाश जोशी मंडल अध्यक्ष डॉक्टर नेपाल सिंह उत्तर प्रदेश महासचिव कांग्रेश लोकप्रिय युवा नेता हाजी नासिर चौधरी ठेकेदार अफाक खन्ना मरगूब अली नीटू जोशी लोकप्रिय अधिवक्ता अनुराग भटनागर व्यापार मंडल नगर महामंत्री मनोज कुमार भटनागर भाजपा नेता डॉ विनीत कुमार देवरा भाजपा नेता डॉक्टर राजबहादुर शर्मा नईम इदरीसी मिल्कयान नौशाद आदि समस्त स्टाफ की अहम भूमिका रही अंत में सभी उपस्थित जनों को जलपान ग्रहण कराया गया!
No comments:
Post a Comment