Tuesday 21 March 2023

नया भारतीय वर्ष और नए वर्ष की प्रमुख भविष्यवाणियां *[: इस वर्ष नया

*नया भारतीय वर्ष और नए वर्ष की प्रमुख भविष्यवाणियां *[
: इस वर्ष नया भारती वर्ष बुधवार के दिन चैत्र शुक्ल पक्ष प्रथम तिथि को परम पावन नवरात्रि के पहले दिन से प्रारंभ हो रहा है इस वर्ष नया विक्रम संवत 2080 22 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है जो अंग्रेजी संवत से 57 वर्ष पहले शुरू हुआ था इसके भी पहले भारत में कली संवत आज से 5125 वर्ष पहले शुरू हुआ था और श्री कृष्ण संवत आज से लगभग 5250 वर्ष पहले शुरू हुआ था भारतीय कालगणना 1000000000 96 करोड़ वर्ष पुरानी है इस वर्ष पिंगल नाम का संवत्सर है जबकि पिछले वर्ष राक्षस नाम का संवत्सर था बुधवार के दिन प्रारंभ हो रहे इस वर्ष का राजा बुध और मंत्री शुक्र है इसलिए इस वर्ष राक्षसी प्रवृत्ति या प्रभावी रहेंगे और दुनिया भर में भयंकर मारकाट का वातावरण रहेगा चारों और हिंसा उग्रवाद नक्सलवाद शीत युद्ध और वास्तविक युद्ध का वातावरण रहेगा इस वर्ष लोगों में उत्साह के साथ हिंसा की भावना भी प्रबल रहेगी प्रकृति उग्र और विकराल रहेगी

इस वर्ष विशेष रूप से विज्ञान टेक्नोलॉजी शिल्प लेखन चिकित्सा और अध्यापन से जुड़े लोगों में तीव्र प्रगति होगी इस वर्ष पशु पक्षियों से भयानक रोग फैल सकते हैं और फसलों तथा सब्जियों और फलों में व्यापक नुकसान होगा ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव के कारण इस वर्ष गर्मी बहुत ही विकराल और उग्र होगी तथा युद्ध के साथ महामारी और अकाल भी खेलेगा और गर्मी में प्रबल चक्रवात आंधी तूफान और समुद्री लहरों का तांडव होगा जिसका सबसे अधिक प्रभाव अमेरिका चीन यूरोप रूस अरब देशों और दक्षिण पूर्वी एशिया तथा ऑस्ट्रेलिया में रहेगा कुछ प्रचंड ज्वालामुखी विस्फोट और महाविनाश कारी भूकंप दुनिया को दहला कर तहस-नहस कर देंगे रूस यूक्रेन इजरायल अरब कोरिया तथा अमेरिका देशों और ताइवान चीन में भयंकर स्थितियां पैदा होंगी और विश्व युद्ध होते होते चल जाएगा

शुक्र ग्रह की प्रधानता और बुध के राजा होने से इस वर्ष नपुंसक और हिजड़े लोगों का तथा किन्नरों का एवं स्त्री शक्ति का चारों तरफ बोलबाला रहेगा और सब कुछ इनके कहने के अनुसार होगा इसलिए दुनिया में कभी भी विनाश की चिंगारी भड़क सकती है इस वर्ष का प्रारंभ ही दो बहुत ही प्रचंड और शुभ योग से हो रहा है जिसमें पहला शुक्ल योग और दूसरा ब्रह्म योग है शुक्ल युग का प्रारंभ 21 मार्च को 24:00 के बाद 12:42 से सुबह 9:18 तक है जबकि ब्रह्म योग 22 मार्च को 9:18 से शाम को 6:16 पर है

ग्रह नक्षत्रों की चाल मीन राशि में सूर्य बुध बृहस्पति कुंभ में शनि मिथुन में मंगल ग्रह में समय शुक्र और राहु और तुला राशि में केतु होने के कारण हर जगह प्रचंड उग्र वातावरण रहेगा क्रोध हिंसा की प्रधानता रहेगी अपराधियों ने अपराध का बोलबाला रहेगा और पूरे वर्ष भर बुराई अच्छाई के ऊपर प्रभावी रहने की प्रबल आशंका है पंचांग अर्थात जिसमें दिन दिनांक नक्षत्र योग इत्यादि शामिल होते हैं के अनुसार इस वर्ष अमेरिका रूस और यूरोप में प्रबल तबाही मचने की संभावना है लेकिन भारत और चीन का जर्मनी का ऑस्ट्रेलिया और कनाडा का ब्राज़ील और अर्जेंटीना का और ईरान का प्रभाव बढ़ेगा जबकि अमेरिका और यूरोप का जापान का और फ्रांस का प्रभाव घटेगा इंग्लैंड बहुत बुरी स्थिति में आएगा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभाव बढ़ने के साथ-साथ उनके द्वारा अनेक बड़े-बड़े रहस्यों का पर्दाफाश देश-विदेश में किया जाएगा

इस वर्ष खेलों पर भी हिंसा और आतंकवाद का साया बना रहेगा विश्व की आर्थिक स्थिति के संकेत बहुत अच्छे नहीं हैं अन्य फलों फसलों का उत्पादन घटेगा और विश्व के कई देशों में अकाल की स्थितियां होगी जहां तक वर्षा की बात है तो भारत सहित विश्व के अनेक देशों में जल प्रलय जैसी स्थिति वर्षा काल में होगी लेकिन साथ-साथ एक चौथाई भारत और दुनिया में सूखा और अकाल का भी योग रहेगा वर्षा की तीव्रता बहुत अधिक होगी जबकि वर्षा का कालखंड कम होगा इस वर्ष जौनपुर और आसपास के जिलों में प्रचंड बारिश का महायोग बन रहा है


[3/21, 20:34] Dr. Dileep Singh: इस वर्ष का संवत्सर विज्ञान टेक्नोलॉजी और चिकित्सा विज्ञान के लिए मील का पत्थर होगा जब इन तीनों क्षेत्रों में ऐसे ऐसे रहस्य की खोज की जाएगी कि मानव सभ्यता हैरान परेशान हो जाएगी इसी के साथ-साथ परग्रही एलियंस के बारे में भी जानकारी सार्वजनिक होगी जो कि दुनिया के कई भागों में रह रहे हैं और इन परग्रही एलियंस को लेकर रूस अमेरिका और चीन का बहुत बड़ा षड्यंत्र बेनकाब होगा जब नाभिकीय और रासायनिक अस्त्र-शस्त्र में से किन्ही दो का बड़े पैमाने पर युद्ध में प्रयोग होगा विशेषकर अरब इजरायली अरब देशों के आखिरी युद्ध में इसका प्रयोग हो सकता है भारत चीन और भारत पाकिस्तान में युद्ध होने की कोई संभावना नहीं है छोटी मोटी झड़प होगी अर्थ के क्षेत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में भयंकर उतार-चढ़ाव होगा गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर हो जाएंगे केंद्र सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं का कोई विशेष लाभ जनता को नहीं होगा और उनमें जबरदस्त निराशा आक्रोश फैल जाएगा महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार लालफीताशाही और घूसखोरी इस चरम सीमा पर हो जाएगी की जनता सरकार के किए गए कार्यों की अच्छाई भूलकर विद्रोह पर उतारू हो जाएगी कुछ नए क्षेत्रीय दलों का जन्म और उत्कर्ष होगा आम आदमी पार्टी पतन की ओर अग्रसर होगी भाजपा का अनेक शत्रु दलों से गठबंधन होगा राजनीति और राजनेताओं में कई लोगों का पतन और जेल यात्रा होगी भारत में एक या दो प्रबल महा चक्रवात सारी सीमाओं को तोड़ सकते हैं जिसमें एक अरब सागर और दूसरा बंगाल की खाड़ी में आएगा जापान दक्षिण पूर्वी एशिया अमेरिका में उठने वाले चक्रवात  टाइफून टॉरनेडो हरिकेन 300 किलोमीटर की सीमा को पार कर सकते हैं तमाम परेशानियों के बावजूद भी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रभाव बढ़ेगा सोशल मीडिया में व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर की तरह कोई एक नया सोशल मीडिया जन्म ले सकता है भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में संकट की स्थिति रहेगी कई नेताओं की हत्या हो जाएगी और भारत में छह के तमाम बड़े बड़े गद्दार और विदेशी आतंकवादियों के सहारे पल रहे लोग पकड़े जाएंगे

भारत में अंग्रेजी और विदेशी सभ्यता का भयंकर प्रचार प्रसार होगा हिंदी और स्वदेशी भाषाओं का देश की संस्कृति सभ्यता का भीषण पतन होगा सारी स्वदेशी नीति और हिंदी बढ़ाने की नीति कागजों का पर ही होगी और भाजपा तथा मोदी सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादों में से अधिकांश अधूरे ही रहेंगे भारत के कुछ अंतरिक्ष यान ओं को आशा जनक सफलता मिलेगी लेकिन इसके 2 अंतरिक्ष अभियान बुरी तरह विफल होंगे दुनिया भर के राजनीतिक और आपसी संबंधों में अप्रत्याशित परिवर्तन होगा भारत चीन और रूस एक मंच पर आ सकते हैं कांग्रेसका लगभग देश से सफाया हो जाएगा भारत देश के गद्दारों और विदेशी सत्रों के बीच बहुत बुरी स्थिति में फंसेगा और इस वर्ष आकाश की बिजली और बर्फ के तूफानों से भयंकर नुकसान होगा धर्म-कर्म अध्यात्म में लोगों की आस्था और विश्वास बढ़ेगा आयुर्वेद और देश की जड़ी बूटियों का बहुत तेजी से विकास होगा और एलोपैथ से लोगों का ध्यान हटेगा सरकारी कर्मचारी और अधिकारी तथा सभी तंत्र एवं न्यायपालिका बेलगाम हो जाएंगे और देश में अभूतपूर्व संकट की स्थिति होगी सरकार और न्यायपालिका में गतिरोध पैदा होगा जिसके कारण एक नई स्थिति आ जाएगी पिंगल नामक संवत्सर ग्रहों की चाल और ग्रह नक्षत्रों के प्रभाव के कारण यह सभी स्थितियां अभूतपूर्व रूप से पहले गे न्यायपालिका का चरम पतन होगा और समाज में घूसखोरी बेईमानी भ्रष्टाचार अनैतिकता दुराचार को व्यापक समर्थन मिलेगा ज्ञान विज्ञान और कला कौशल का बहुत अधिक नुकसान होगा वर्षा काल में बादल फटने की घटनाएं बहुत अधिक बढ़ जाएंगे और इस वर्ष गोमती नदी में बाढ़ जैसी स्थिति अवश्य पैदा होगी डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक

No comments:

Post a Comment