Thursday 23 March 2023

बहुत से पति पत्नी सिर्फ इसलिएसाथ रहते हैं क्योंकि वो पति पत्नी हैं...एक सामाजिक बंधन हैसात फेरे लिए है

बहुत से पति पत्नी सिर्फ इसलिए
साथ रहते हैं क्योंकि वो पति पत्नी हैं...
एक सामाजिक बंधन है
सात फेरे लिए है
उन तमाम संस्कारों को पूरा किया है
जो शादी के लिए जरूरी हैं...
अब यहां प्रेम है या नहीं....
इसकी कोई गारंटी नहीं....
बस साथ निभाने की जो कसमें दिलाई गई थी
उसका बोझ है पर प्रेम नहीं है
अब यदि वो प्रेम की बात भी कर रहे है...
तो वो इसलिए कि मजबूरी है,
कि पति पत्नी है
गहराई में जाकर देखा जाय...
तो वो सामाजिक बंधन ही मिलेगा
एक खानापूर्ति है कि साथ में जीवन काटना है
जबकि साथ में जीवन जीना होता है काटना नहीं
और ये सिर्फ प्रेम है तो ही संभव है
नहीं तो महज एक औपचारिकता।।


प्रेम प्रेम होता है
    कया 16 कया 50
पर 50 के  बाद का प्यार लाजवाब होता  है जिस मे जिस्म की नहीं बलकि खुबसुरत साथ की चाहत होती है
अगर मन की भावनाओं को समझने वाला मिल जाए
तो  तन का  पवित्र मिलन भी हो सकता है
जो कि जीवन में रह गए अधूरेपन को पूरा करने 
के लिए जरूरी है
पर ये वासना नहीं, बल्कि आत्मा की तृप्ति के लिए होता है💕💕

बड़ी उम्र की स्त्री को भी हो जाता है प्रेम
वो भी अपने जीवन के अधूरे सपनों को तलाशती है
इस लिए नहीं कि वो चरित्र हीन है इसलिए की वो भी जीना चाहती है
उनकी भी चाहते, जो उनके पति
पूरी नहीं कर सके...
उस कमी को पूरा करने के लिए
उन्हें प्यार हो जाना कोई अचरज
की बात नहीं है।
वो अपनी भूली बिखरा ज़िन्दगी उस के साथ जीना चाहती है जो समझे उन के जज़्बात को।।
        शुभ रात्रि

No comments:

Post a Comment