Wednesday 29 March 2023

आज मैं नेपाल के एक खुबसूरत हिल स्टेशन की बात करना चाहता हूं, नाम है “चेरीकोट”*चेरीकोट नेपाल एक ऐसा जगह है जो सबसे सुंदर हिल स्टेशन के रूप में देखा* *जा सकता है – कांगड़ा से दूरी 1,848.7 km, वहीं काठमांडू की बात करें तो 280km, दार्जिलिंग* *425km, गंगटोक 500km, पोखरा 450km,*

मित्रों नमस्कर 🙏

आज मैं नेपाल के एक खुबसूरत हिल स्टेशन की बात करना चाहता हूं, नाम है “चेरीकोट”
जी हां चेरीकोट जो की नेपाल के पूर्व मध्य जिले ‘दोलखा’ का एक प्रकृति की सौंदर्य से लबालब और चीन देश से सटे एक सुन्दर शहर है। जो की भारत के शिमला शहर से इस शहर की तुलना की जाय तो कोई अतिस्योक्ति न होगी।

           मित्रों ऐसे मेरा गृह जिला हिमाचल (कांगड़ा) है तो  यह जिला नेपाल देश से बहुत दूर है। हम जिले वासियों के लिए गर्मी का विकल्प ढूंढते हैं तो धर्मशाला मनाली शिमला जाते है

अगर नेपाल की बात करू तो नेपाल की कई ऐसे जगह हैं जो कांगड़ा में काम करने आते है 

उन्हों ने बताया गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए विकल्प के रुप में नेपाल में चेरीकोट मौजूद है, पर अंतरराष्ट्रीय सीमा से दूर होने के कारण बहुत सारे लोग इन खुबसूरत जगहों से अनभिग्ग हैं। 

चेरीकोट एक ऐसा जगह है जो सबसे सुंदर हिल स्टेशन के रूप में देखा जा सकता है – कांगड़ा से दूरी 1,848.7 km, वहीं काठमांडू की बात करें तो 280km, दार्जिलिंग 425km, गंगटोक 500km, पोखरा 450km, 

अगर देखा जाय तो कुछ समय गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए‘ चेरीकोट’ एक अच्छा विकल्प है। 

चेरिकोट के लिए काठमांडू से सीधी बस सेवा है वहीं शेयर टैक्सी और प्राइवेट टैक्सी उपलबद्ध है।

यहां शिमला जैसा ही प्रतीत होता है

No comments:

Post a Comment