Thursday 27 April 2023

सपा लोकप्रिय नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी तरन्नुम मलिक के चुनावी समर्थन में उतरे!!स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी): स्थानीय सैनी धर्मशाला

सपा लोकप्रिय नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी तरन्नुम मलिक के चुनावी समर्थन में उतरे!!

स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी): स्थानीय सैनी धर्मशाला मैं  सपा प्रत्याशी तरन्नुम मलिक की चुनावी सभा चेयर पर्सन हेतु आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि सपा विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी रहे संयुक्त रूप से संचालन इरफान जैदी व प्रजापति राजपाल सिंह ने किया तथा अध्यक्षता राम अवतार सैनी ने की!
     डॉ तेजपाल सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि 1992 से पहले सैनी समाज सामान्य श्रेणी में आता था सैनी समाज का प्रतिनिधिमंडल जब स्वर्गीय माननीय मुलायम सिंह यादव से मिला तो सैनी समाज को पिछड़े वर्ग में लाने का काम को बखूबी अंजाम दिया जो हमारे लिए सौभाग्य व सम्मान की बात है जिसको हम कभी नहीं भुला सकते!
                   ; वार्ड 25 से सभासद प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सैनी ने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपना कीमती वोट सभासद सदस्य बनाने हेतु साइकिल के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से सफल बनाएं साथ साथ चेयर पर्सन पद हेतु तरन्नुम मलिक को साइकिल के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से कामयाब बनाएं सभी उपस्थित जनों का मैं आभार व्यक्त करता हूं! 
     सपा पूर्व सांसद नगीना इंजीनियर यशवीर सिंह धोबी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 5 वर्षों में नगर में कोई विकास नहीं हुआ तरन्नुम मलिक के कार्यकाल में जमकर विकास हुआ सड़के बोलिए नाला नाली कब्रिस्तान बाउंड्री वॉल श्मशान घाट का सौंदर्य करण दलित धर्मशाला का सौंदर्य करण कराया गया स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने उर्दू को रोजगार से जोड़ा मैं आप सभी से अपील करता हूं कि सभासद प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सैनी वे प्रत्याशी तरन्नुम मलिक चेयर पर्सन पद हेतु चुनाव में साइकिल के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं यह स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी?
   सपा पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़े वर्ग के लिए सदैव गंभीर रही है इनकी अधिकारों की लड़ाई 1992 से लड़की चली आ रही है इनके आरक्षण को लेकर एक अहम भूमिका निभाने में सफलता प्राप्त की है भाजपा आरक्षण को खत्म करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है आए दिन संविधान से भी खिलवाड़ क्या जाता रहा है जो संविधान द्वारा ही पिछड़े वर्ग को अधिकार मिले हुए है इनको भी समाप्त करने की दिन रात कोशिशें की जा रही है हम सब को एकजुट होकर संविधान और आरक्षण की रक्षा करने की रक्षा करने की अहम जरूरत है माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आरक्षण संविधान बचाओ की लड़ाई गंभीरता के साथ लड़ रहे हैं भाजपा सरकार दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यक के एकजुटता से घबराई हुई दिखाई देती है नगर वासियों ने तरन्नुम मलिक को लगातार दो बार चेयर पर्सन बनाकर नगर की कमान सौंपी जिसे तरन्नुम मलिक ने जी जान से सभी का मान सम्मान रखते हुए बखूबी अंजाम दिया बिना किसी भेदभाव के चौमुखी विकास किया गया प्राथमिकता के आधार पर श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण महापुरुषों के नाम तीन गेट बनवाए थे लगातार 10 साल पात्र परिवारों को कंबल वितरित किए गए कंबल भी ऐसे उच्च कोटि के जो अपने परिवार में इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि मेरा विश्वास है जैसा खुद खाओ पियो पहनो ओढव दूसरों के बारे में भी ऐसा ही सोचो कर भला हो भला वाटर कूलर चौक चौराहे नुक्कड़ ओ तथा सार्वजनिक मार्गो पर जनहित में लगवाए गए मिनस्पल्टीमें आवश्यकतानुसार मशीनरी उपकरणों की भरमार की गई जिससे सफाई व्यवस्था सुविधाजनक व सुचारू बनाई जा सके पूरे नगर में बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जनरेटर का भी प्रबंध किया गया नगर की हर गलियों में सड़कों को रोशन किया गया कई नलकूपों का निर्माण कराकर नगर में पानी की सप्लाई चुस्त-दुरुस्त की गई नगर में बरसाती पानी की निकासी को लेकर गंभीरता से प्रबंध किया गया इन सब कामों में नगरवासी और कार्यालय स्टाफ का भरपूर सहयोग तरन्नुम मलिक को मिला जो उनके रखरखाव व बर्ताव काबिलियत व सलाहियत को दर्शाता है हसन घर आने से संबंधित पूर्व चेयरमैन हाजी मसूद उल हसन के नक्शे कदम पर चलते हुए हाजी नईम उल हसन ने भी बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा वे उनके मान-सम्मान कभी कोई कोर ने कसर नहीं छोड़ी कभी अपनी सफलता पर घमंड नहीं क्या लोग धर्म के नाम पर लड़ने को तैयार रहते हैं धर्म के रास्ते पर चलने को तैयार नहीं मेरा मानना है कि इंसानियत का धर्म सबसे बड़ा धर्म है जो लोगों की सेवा करने से मिलता है जनप्रतिनिधि को चुनते वक्त उनके चाल चेहरे को ना देखते हुए उनके पवित्र चरित्र को देखना चाहिए वह क्या है यह नहीं देखना चाहिए उनमें क्या है यह देखना चाहिए गलत जगह बंधने से उम्र भर भटकना बेहतर है कामयाबी के लिए गुलामी नहीं आजादी की जरूरत है कामयाबी का रास्ता कभी सीधा नहीं होता कामयाब होने के बाद सारे रास्ते सीधे हो जाते हैं बुरे लोग अच्छे लोगों से इसलिए नफरत करते हैं कि वह अच्छे लोगों का मुकाबला नहीं कर सकते लीचड़ और कीचड़ से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि कीचड़ तन को खराब करती है लीचड़ मन को खराब करती है अच्छे किरदार वाले लोग हमेशा शब्दों में दिलों में व दुआओं में याद रहते हैं वफादार व समझदार लोग सब के दीवाने नहीं हुआ करते दोगले लोग किसी के नहीं होते जिधर दम उधर हम हाजी नईम उल हसन का आल् किरदार वनम गुप्तार के जरिए लोकप्रिय व्यक्तित्व के मालिक हैं यही बात विरोधियों के गले नहीं उतरती धूप कभी नदी को नहीं सुखा सकती दरिया बनकर कभी किसी को नहीं देना चाहिए जरिया बनकर उसको डूबने से बचाना चाहिए! नगर वासियों से मैं नगर वासियों से अपील करता हूं कि कि आने वाली 4 मई को चुनाव चिन्ह साइकिल पर मोहर लगाकर भारी मतों से तरन्नुम मलिक को विजई बनाएं और साथ में इस वार्ड मेंबर को सत्येंद्र कुमार सैनि को भारी मतों सेजिताये!!
               सपा विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में 403 विधायक है जिनमें सैनी समाज से केवल सपा विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी चुनकर आए जिसमें भारी योगदान मुस्लिम समाज का रहा मैं आज आपके बीच सैनी समाज से अपील करने आया हूं कि आज उस एहसान का बदला चुकाने का समय हमारे सामने हैं और हम एकजुट होकर सपा प्रत्याशी  तरन्नुम मलिक को साइड के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से जीता कर विरोधियों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करें भाजपा संविधान व आरक्षण को खत्म करने में लगी है जिससे दलित पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक आदि की शिक्षा बेरोजगार मान सम्मान भारी नुकसान पहुंचाने में लगी हुई है हमें संविधान वे आरक्षण की रक्षा करने के लिए एकजुट होना होगा और चुनाव में सूज भुज आपसी तालमेल से काम लेते हुए आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकना होगा सत्ता परिवर्तन थी समाज में परिवर्तन होगा हम सब लोगों को अधिकार मिलेंगे मान सम्मान मिलेगा रोटी रोजी वे भविष्य के संबंध में संतुष्टि प्राप्त होगी! जो टकराते हैं वही इतिहास बनाते हैं!!
    उसूलों पर जो आंच जाए! तो टकराना ज़रूरी है!
    जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है!!

No comments:

Post a Comment