Thursday 27 April 2023

लकी लेडी तरन्नुम मलिक की चुनावी सभा में सभा में जनसैलाब उमड़ा विरोधियों के हौसले पस्त!!

लकी लेडी तरन्नुम मलिक की चुनावी सभा में सभा में जनसैलाब उमड़ा विरोधियों के हौसले पस्त!!
स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी); मिन्सपिलटी चेयर पर्सन की सपा उम्मीदवार तरन्नुम मलिक की पहली इलेक्शन मीटिंग दलित धर्मशाला मैं आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगीना सपा विधायक मनोज पारस रहे तथा संचालन इरकान ज़ैदी  ने किया जिसकी सदारत जयवीर सिंह ने की!
               सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है! इस चुनावी सभा में नगीना विधायक मनोज पारस पधारे इनके आने का इंतजार दलित समाज की महिलाएं पिछले 3 घंटों से बेसब्री से कर रही थी! मैं इनका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं! अपने कामकाज छोड़कर इस चुनावी सभा में जोशो खरोश के साथ भाग लिया !और मैं उपस्थित नौजवानों को और बुजुर्गों की उमंग तरंग देखकर मुझे अपार खुशी है! इन्होंने चुनाव का बीड़ा अपने हाथों में ले लिया है! और सभा को सफल बनाया चुनाव चुनाव होता है! कोई छोटा बड़ा नहीं होता है !यह वह जंग है जो आने वाले समय में स्योहारा वासियों के सकून राहत विकास वह भविष्य को करेगी भाजपा सरकार में सभी समाज का सोशल दमन उत्पीड़न वे अधिकारों को कितनी बेदर्दी के साथ कुचला और रोंदा गया है! वह सब कुछ आपने देखा और भरा उगता है! तरन्नुम मलिक को आपने अपनी मोहब्बत और दुआओं से नवाजते हुए लगातार दो बार खिदमत का मौका दिया और आपकी इस नवाजिश को ध्यान में रखते हुए तरन्नुम मलिक ने भी आपके भरोसे पर खरा व पूरा उतरने के काम को अंजाम दिया! नगर में लगातार 10 साल जमकर विकास की गंगा बहाने का काम किया !नगर के महापुरुषों की खिदमत व कुर्बानियों को ध्यान में रखते हुए! स्वर्गीय कुंवर रघुराज सिंह त्यागी की याद में गेट का निर्माण किया गया !स्वर्गीय पूर्व चेयरमैन चौधरी उस्मान अली खा की याद में गेट का निर्माण कराया गया !स्वर्गीय मुजाहिद ए आजादी मौलाना हिफजुर रहमान की याद में गेट निर्माण कराया गया! जो बिना किसी पक्षपात व भेदभाव के बिना अंजाम दिया गया! यह सभागार दलित धर्मशाला का सौंदर्य करण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई कब्रिस्तान की बाउंड्री कराई गई श्मशान घाट का भी सौंदर्यीकरण कराया गया! क्योंकि इंसान को जीते जी मरने का भी फिक्र करना चाहिए इंसान की जिंदगी में दो ही मोड़ ऐसे आते हैं! जिनमें सार्वजनिक रूप से भारी संख्या में लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं! एक मौका मौत का दूसरा शादी का इस बस्ती में किसान मजदूर छोटे कारोबारी ई रिक्शा चालक अन्य मेहनतकश लोग अपनी संतान की शादी को लेकर भारी समस्या से जूझते थे! इस को खासतौर से ध्यान में रखते हुए मैरिज हाल का निर्माण कराया गया कुछ कारण वंश शादी हाल का निर्माण पूरा ना हो पाया पिछले 5 वर्षों में इसको मुकम्मल ना कराया जा सका !निर्माण के नाम पर एक भी ईँट नही लगाई गई जो आम आदमी की ख्वाइश यात जज्बात जरूरी यात आदि की घोर अनदेखी है! सपा पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन ने अपने संबोधन में कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का सिपाही व कार्यकर्ता हूं! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमेशा आम लोगों की हक में आवाज उठाई है उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी है! गरीबों के हित में योजनाएं बनाई जिससे लोग लाभान्वित हुए! समाजवादी नीतियों पर चलते हुए मैंने भी आम लोगों के बीच जा जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की भरसक कोशिश की है! आप मेरे व्यवहार व विचार से आप भली-भांति जानते हैं! चुनाव में हार जीत लगी रहती है! किंतु मेरे बर्ताव वह जनता के लगाओ मैं कभी बदलाव देखने को नहीं मिला होगा लोग सत्ता और सोच की बीमारी तथा अहंकार में जीतने के पश्चात आम लोगों से कोई सरोकार नहीं रखते गर्दन में अकड़ जबान में कड़क आ जाती है! आम लोगों से बात तो करनी बहुत दूर है सलाम दुआ करने में भी विश्वास नहीं रखते सत्ता के नशे में यह भूल जाते हैं! जनतंत्र में जो जनता को छोड़ देता है! जनता उसे कहीं का नहीं छोड़ती कोई हाल-चाल मालूम करने वाले भी नहीं मिलता जनप्रतिनिधि को शिक्षित होना चाहिए तरन्नुम मलिक एमकॉम है! कोई भी डिग्री देख सकता है! डिग्री भी असली है !तरन्नुम मलिक ने शिक्षित होने के कारण नगर का चौमुखी विकास क्या है !मींस पलटी ऑफिस में अनुशासन का वातावरण भ्रष्टाचार का खात्मा विशेषकर दलालों का प्रवेश वर्जित अपनी काबिलियत व सलाहियत तथा सेवा भाव वे जनसमर्थन तथा कुशल प्रबंधन अच्छा वातावरण बनाया चुनाव में प्रतिनिधि को अच्छी तरह से परखने की जरूरत होती है! क्योंकि मिश्री और फिटकरी दोनों देखने में एक जैसी लगती है! अच्छे किरदार व्यवहार वाले प्रतिनिधि को आप को चुनना है कद नहीं किरदार देखना है! क्योंकि कद मैं तो आदमी का साया भी बड़ा हो जाता है! फिरौन फितरत लोगों की राख से शमशान भरा पड़ा है! जो यह समझते थे यह दुनिया हमारे बगैर नहीं चल सकती लोगों में अमीर नहीं जमीर की तलाश करो शतरंज में वजीर इंसान में जमीर मर जाए तो खेल खत्म मैंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया किसी कमजोर को नहीं सताया किसी का ₹1 नहीं दबाया 1 गज जमीन नहीं छीनी किसी के साथ दबाने से पेश नहीं आया क्योंकि जबन ही इंसान और हैवान के बीच फर्क करती है! लंबा धागा वह कड़वी जबन समस्याएं पैदा करती है! इसीलिए धागे को लपेट कर और जबान को समेटकर रखना चाहिए? मुख्य अतिथि नगीना सपा विधायक मनोज पारस ने अपने संबोधन में कहा कि परम पूज्य बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने सभी के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए संविधान की रचना की जिसके आधार पर आज आप लोग स्वतंत्र रूप से यहां विराजमान है! और मैं विधायक के रुप में आपके बीच हूं! यह सब बाबा भीमराव अंबेडकर की देन है! दलित समाज के लोगों का जो जीवन स्तर व अधिकार प्राप्त है! छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी नौकरी चपरासी सिपाही डॉक्टर इंजीनियर विधायक सांसद मंत्री मुख्यमंत्री आदि सुख भोग रहे हैं! आपको इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए यह सब हमारे भाग्य और मेहनत का नतीजा है! गलतफहमी गलती करने से भी ज्यादा खतरनाक होती है !यह सब संविधान की देन है !भाजपा संविधान को समाप्त करने में जुटी हुई है! संविधान खत्म हो जाता है तो आप लोगों के हाथों में कटोरा आ जाएगा आप पुरानी स्थिति में आ जाएंगे आपके पास ना कुछ खाने पीने को होगा ना ही शिक्षा होगी और ना ही नौकरी देखते ही देखते सब कुछ धरा चाही हो जाएगा !और फिर हाथ मलते रह जाओगे समय और समझ एक साथ नहीं आते समय आता है !तो समझ नहीं आती समझ आती है! तो समय निकल जाता है! इसीलिए दुश्मन के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना? विशेषकर मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं दलित में मुस्लिम समाज की इस सरकार में एक समान जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं इन्हें बेरोजगार रखा जाए एक शिक्षित रखा जाए शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना मोहम्मद जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक आजम खा ने शिक्षा के क्षेत्र में जो उल्लेखनीय काम किया है! व अपने आप में नजीर है !आम लोगों की शिक्षा आवश्यकता पूर्ति हेतु शिक्षा संस्थान स्थापित किया जो विरोधियों को आंख में कांटे की तरह खटकता है !आजम खां पर लगभग जो फर्जी मुकदमे लगाकर उनको जेल भेजा गया यूनिवर्सिटी पर बुलडोजर चलवाया गया आजम खां का जुर्म यह था की उन्होंने इतने बड़े शिक्षा संस्थान की स्थापना की किंतु वह नहीं करते तो उनके सामने किसी तरह की ना कोई समस्या होती और ना ही जेल जाते उनका जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया विधायक की भी चली गई परिवार जनों को भी जेल जाने व उनके सुपुत्र को भी विधायिका खोनी पड़ी लोकल बॉडीज कलेक्शन बुनियादी इलेक्शन हुआ करते हैं बुनियाद अगर मजबूत हो जाती है !बुलंद इमारत बनाई जा सकती है !इसलिए मिस पलटी के इलेक्शन में सपा प्रत्याशी तरन्नुम मलिक को भारी मतों से जीता कर आप अपने नगर की समस्याओं का समाधान करते हुए नगर वासियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण तो करेंगे ही साथ साथ समाजवादी पार्टी को भी मजबूत करेंगे जिसका प्रभाव 2024 के आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा और सत्ता पलट हो जाएगी आपकी समस्त समस्याओं का समाधान हो जाएगा संविधान को खत्म करने के भाजपा के सभी मंसूबे धरे के धरे रह जाएंगे समाज में भाईचारा बढ़ेगा और देश में तरक्की व खुशहाली आएगी?
फिजूल समझकर जिस को बुझा दिया हमने!
वही चराग जलेगा तो रोशनी होगी!!

No comments:

Post a Comment