Friday 28 April 2023

जहरीले सांप की तरह PM मोदी...', कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दिया विवादित बयान, BJP ने लगाई फटकार

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

     *28- अप्रैल- शुक्रवार*

                    👇
*===============================*


*1* 'जहरीले सांप की तरह PM मोदी...', कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दिया विवादित बयान, BJP ने लगाई फटकार
*2* खरगे ने दिया PM मोदी पर आपत्तिजनक बयान, BJP का पलटवार- सोनिया के 'मौत का सौदागर' टिप्पणी से की तुलना, कही गुजरात वाला बयान कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस के लिए पड़ना जाए भारी
*3* केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज वे किस प्रकार का जहर उगल रहे हैं ये देश देख रहा है। ये पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के किसी नेता ने अभद्र टिप्पणी की हो। ऐसी टिप्पणी से उन्होंने ये सुनिश्चित कर दिया है कि कांग्रेस की कर्नाटक चुनाव में हार पक्की है
*4* केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि खरगे का ऐसा बयान देना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है... एक तरफ राहुल गांधी जी प्यार की दुकान खोलने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और उन्हीं की पार्टी के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
*5* PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर खरगे की आई सफाई, बोले- अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो खेद व्यक्त करूंगा
*6* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब कांग्रेस की वारंटी नहीं बची तो उसकी गारंटी का क्या मतलब
*7* PM 91 FM रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, 18 राज्यों-दो केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू होंगे, मन की बात से दो दिन पहले हो रही शुरुआत
*8* कर्नाटक में कांग्रेस का महिलाओं को मुफ्त सफर का वादा, राहुल बोले- मछुआरों के लिए 10 लाख का बीमा होगा, डीजल पर मिलेगी सब्सिडी
*9* कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, नफरत फैलाने का आरोप लगाया; गृहमंत्री ने कहा था- कांग्रेस सरकार आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे
*10* न हाथ मिले और न दिल, सीमा तनाव पर राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री से की दो-टूक बात
*11* शरद पवार का राजनीति में भूचाल लाने वाला बयान, 'रोटी पलटने का वक्त आ गया है, देरी नहीं होनी चाहिए, नहीं पलटी तो वह कड़वी हो जाती है
*12* मुख्यमंत्री शरद पवार का ये बयान ऐसे समय आया जब उनके भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि वह बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं. हालांकि इन दावों को अजित पवार और शरद पवार खारिज करते रहे हैं.
*13* एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी में बड़े बदलाव के दिए संकेत, कहा-कार्यकर्ता तैयार रहें
*14* उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, जिस तरह से हमारी सरकार गिराई गई इसका बदला जरूर लिया जायेगा. जूते पोछने की औकत वाले लोग सरकार में बैठे हैं.
*15* हरियाणा से पहलवानों के समर्थन में उठी आवाज... कई खाप, महिला संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा पहुंचेंगे जंतर-मंतर
*16* अशोक गहलोत का दावा- 'योजनाओं में दम है, फिर काहे का ग़म है, काम के दम पर बीजेपी को धराशाई करेंगे'!
*17* सहप्रभारी वीरेंद्र राठौड़ बोले-पायलट चुनौती नहीं,घर का मसला, कहा-पायलट की पूरे देश में उर्जावान नेता की छ​वि,गहलोत अनुभवी नेता,तालमेल से आगे बढ़ेंगे
*18* IPL 2023: राजस्थान ने चेन्नई को 32 रन से हराया,  जायसवाल और ज़म्पा बने जीत के हीरो.
*================================*

No comments:

Post a Comment