*यह खबर मध्यप्रदेश लोकायुक्त संगठन को प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कारवाई के मामले में देरी के लिए शर्मसार करने के लिए काफी है!?*
*नगर निगम मे बेलदार के पद पर पदस्थ असलम खान और उसकी पत्नी का जमानत आवेदन निरस्त!*
*@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर*
*5 साल हो गए एफ.आई.आर दर्ज किये हुए लेकिन मध्यप्रदेश के लोकायुक्त विभाग द्वारा न्यायालय में चालान प्रस्तुत नहीं किया!?*
*वही केंद्र सरकार के प्रवर्तन निदेशालय ने उसी अपराध मे नौ अचल संपत्ति सहित एक महिंद्रा S U V -500, 13 लाख नगद, और 1 किलो से ज्यादा सोना जब्त कर ,न्यायालय में चालान भी प्रस्तुत कर दिया और अग्रिम जमानत आवेदन भी निरस्त करवा दिया!*
*इंदौर - आय से अधिक संपत्ति के मामले मे आरोपी असलम खान के खिलाफ लोकायुक्त ने सन 2018 मे भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) b के तहत प्रकरण दर्ज किया था। लोकायुक्त जाँच मे यह पाया गया कि ने इंदौर नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी के बेलदार के पद पर रहते हुए ,इंदौर शहर के बडे बड़े कालोनाइजर, बिल्डर्स, डेवलोपेर्स एवं भू माफियाओं द्वारा बनाए जाने वाले कमर्शियल ,रेसिडेंशियल, और कॉम्प्लेक्स के नक्शे, दाखले स्वीकृत कराने की लाइजनिंग का कार्य कर अवैध रुप से करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित की !*
*लोकायुक्त के द्वारा दर्ज अपराध और जांच के दौरान भ्रस्टाचार से प्राप्त करोड़ों की संपत्ति को देखते हुए! प्रवर्तन निदेशालय ने 2020 मे पी एम एल अधिनियम की धाराओं मे अपराध दर्ज किया! और 27 फरवरी 2023 को न्यायालय मे चालान प्रस्तुत कर दिया ! न्यायालय विशेष न्यायाधीश पी एम एल एक्ट ने आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित रहने के लिये वारंट से तलब किया!*
*उपरोक्त अपराध मे आरोपी असलम खान की पत्नी को भी आरोपी बनाया गया हैं! प्रवर्तन निदेशालय की जाँच के अनुसार आरोपी असलम खान ने समय समय पर काफ़ी ज्यादा मात्रा मे नकद राशि अपने और अपनी पत्नी के खाते में जमा करवाई! और फिर चेक और नकदी के माध्यम से स्वयं और अपनी पत्नी के नाम से विभिन्न चल और अचल संपत्ति खरीदी !*
*दिनांक 7 अगस्त को विशेष न्यायाधीश पी एम एल एक्ट 14,अपर सत्र न्यायाधीश ने प्रवर्तन निदेशालय के पेश किये गए चालान और प्रवर्तन निदेशालय के वकील श्री चंदन ऐरन विशेष लोक अभियोजक की दलीलों और आपत्ति से संतुष्ट होकर आरोपी असलम औऱ उसकी पत्नि का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त कर दिया!*
*@प्रदीप मिश्रा री डिस्कवर इंडिया न्यूज इंदौर*
No comments:
Post a Comment