Thursday, 14 September 2023

_मोनू मानेसर ने पुलिस रिमांड में बताया कि_* _मोनू और उसकी पूरी गैंग हत्या की प्लानिंग 8 दिन पहले ही कर चुकी थी__खुद मोनू मानेसर भी घटना से दो-तीन दिन पहले राजस्थान सीमा में रेकी करके गया

*_मोनू मानेसर ने पुलिस रिमांड में बताया कि_* 

_मोनू और उसकी पूरी गैंग हत्या की प्लानिंग 8 दिन पहले ही कर चुकी थी_

_खुद मोनू मानेसर भी घटना से दो-तीन दिन पहले राजस्थान सीमा में रेकी करके गया था_

_14-15 की रात को जुनैद और नासिर को उनकी ही बोलेरो गाड़ी में उठाया गया_ 

_अपहरण के वक्त नासिर जुनैद के पास गाय नहीं थी_

_अपहरणकर्ताओं ने उनके हैड मोनू मानेसर से बात की। जब मामला फंस गया तो दोनों को जमकर पीटा गया_

_अधमरी हालत में फिरोजपुर झिरका थाने ले जाया गया। यहां पुलिस ने जुनैद नासिर को लेने से इनकार कर दिया_

_इसके बाद जंगल में गाड़ी समेत जला दिया गया_

No comments:

Post a Comment