मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी जुबान को लगाम दें ।
विस्तार से
मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी जुबान को लगाम दें ।
वो तमिलनाड के मच्छर तो खत्म नहीं कर पाया , सनातन को खत्म करने की बात करता है।भारतवर्ष में सबसे पहले सनातन था सनातन है और सनातन ही रहेगा । कहा कि भारत में कोई भी किसी भी धर्म को मानने वाला सबसे पहले वह सनातनी है । फरहत अली खान ने कहा कि भारतीय मुसलमान जो इस्लाम को मानते हैं वह भी सनातनी मुसलमान है । इसलिए सनातन को अपशब्द बोलने वाले स्टालिन का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं । और सनातनी मुसलमान होने पर यानी भारतीय मुसलमान होने पर गर्व करते हैं । हम सब सनातन के लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे । स्टालिन जैसे जाने कितने आए और यही सोच रखी आज दुनिया में और खास तौर से भारतवर्ष में कोई नाम लेने वाला नहीं है । यही हाल उदयनिधि स्टालिन का होगा ।
फरहत अली खान
अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ
No comments:
Post a Comment