Monday, 2 October 2023

प्यार दे कर जो हमेंविदा हुए संसार से,आओ उनकास्वागत करें आज से

🌺
प्यार दे कर जो हमें
विदा हुए संसार से,
आओ उनका
स्वागत करें आज से

वो हुए पुरखो में शामिल
जो कभी थे साथ में,
आज से नमन करेंगे
हम मन के द्वार से।

पितर चरण में नमन करें,
ध्यान धरें दिन रात।
कृपा दृष्टि हम पर करें,
सिर पर धर दें हाथ।

ये कुटुम्ब है आपका,
आपका है परिवार।
आपके आशिर्वाद से,
फले - फूले संसार।

भूल -चूक सब क्षमा करें,
करें महर भरपूर।
सुख सम्पति से घर भरें,
कष्ट करें सब दूर।

आप हमारे हृदय में,
आपकी हम संतान।
आपके नाम से हैं जुड़ी,
मेरी हर पहचान।
*सभी पितरो को सादर*
*नमन🌺*

No comments:

Post a Comment