पूरे 1 सप्ताह तक जारी रहेगा बारिश का मौसम डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिर्विद एवं निदेशक
जौनपुर और आसपास तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश और भारत के अधिकांश भागों में एक सप्ताह तक सामान्य से माध्यम कहीं-कहीं घनघोर और कहीं-कहीं प्रचंड मूसलाधार वर्षा का लगातार योग बना हुआ है ऐसा इसलिए है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर तथा मैदानी भागों के तापमान परिवर्तन और चक्रवर्ती परिसंचरण के कारण मुंबई भोपाल जौनपुर वाराणसी बिहार और सिक्किम में एक भयंकर मौसम संबंधित वर्षा का केंद्र बन चुका है
इसके प्रभाव के कारण मुंबई मध्य प्रदेश बिहार बंगाल सिक्किम पूर्वोत्तर भागों कर्नाटक के कुछ भागों और गुजरात तथा राजस्थान में कहीं-कहीं एक सप्ताह तक भयानक वर्षा और कहीं-कहीं जल प्रलय ले आने वाली वर्षा का क्रम जारी रहेगा
यह वर्षा इसलिए भी अत्यधिक भयंकर और विनाशकारी है क्योंकि यह पूरी वर्षा झंझावात भयंकर जानलेवा वज्रपात बिजली की चमक और गरज के साथ होगा और इस समय धरती नम होने के कारण और चारों तरफ बिजली खींचने वाले तार और उपकरणों का जाल बिछा होने से लोगों को तीव्र सावधान रहना पड़ेगा
यही कारण है कि दिनों दिन वज्रपात से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है अगर भारत का इतिहास देखा जाए तो सतयुक्त त्रेता द्वापर और आज से 100 वर्ष पहले तक आकाश में हुए वज्रपात की बिजली से मरने वालों का कोई एक भी उल्लेख नहीं प्राप्त होता है ऐसा इसलिए था क्योंकि तब प्रकृति का तंत्र पूरी तरह से संतुलित था और बिजली बाधित न होने के कारण तत्काल ही धरती में समा जाती थी
जबकि आज गिरती हुई बिजली को आकर्षित करने वाले अनेक कारक हैं जैसे कि चारों तरफ बिजली के तारों का फैला हुआ तंत्र सबके पास मोबाइल फोन हर घर में केवल टीवी और डिश टीवी कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य चीजें जो बिजली को तेजी से आकर्षित करती हैं इसके अलावा खुला हुआ क्षेत्र कम होने से और आवास का क्षेत्र बढ़ते जाने से बिजली से गिरने और मरने वालों की संख्या में भयंकर वृद्धि हुई है
यह सौभाग्य है कि जौनपुर और आसपास जल प्रलय जैसी घटना होने की और बहुत अधिक लोगों के मरने की संभावना कम ही है बस केवल इतना ही ध्यान देना है कि वर्षा चाहे जितनी लंबी हो लेकिन बिजली की चमक और गरस तथा वज्रपात अधिक से अधिक आधा घंटे से 1 घंटे होता है इस समय बचने की बहुत आवश्यकता है
विशेष करके चलते समय खाली स्थान से कम से कम गुजरे अपना इंटरनेट तत्काल ही ऑफ कर दें जब बिजली कड़क रही हो तो कंप्यूटर लैपटॉप टेलीविजन भूल कर भी ना चलाएं और जहां तक हो सके लोहे से बिजली के चालक तारों से और संवेदनशील चीजों से दूर रहें
जौनपुर में और आसपास सभी जिलों में अभी चार-पांच दिनों तक मध्यम से भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा लगातार अंतराल के साथ होती रहेगी फिर धीरे-धीरे इसका वेग कम हो जाएगा
जबरदस्ती और बिना शुभ मुहूर्त के रखे गए वैवाहिक लगन और अन्य मुहूर्त तहस-नस हो जाएंगे क्योंकि इस समय शुभ ग्रहों का कोई योग मंगल कार्यों के लिए नहीं है
यह वर्षा घूमते हुए चक्र की तरह चारों तरफ होगी इसलिए यह बहुत संभव है की मौसम की भविष्यवाणी और मौसम में वर्षा के लिए किए गए क्षेत्र में कुछ घंटे से कुछ किलोमीटर का अंतर पड़ सकता है क्योंकि चक्रवाती वर्षा की भविष्यवाणी सटीक रूप से कर पाना बड़ा कठिन काम होता है वह कहीं भी उच्च और निम्न दबाव आते ही अपने पथ से भटक जाता है
इस समय मानसून का एक केंद्र जौनपुर से होकर गुजरने से कहीं-कहीं बहुत तेज वर्षा भी हो सकती है लेकिन यह केंद्र उतना शक्तिशाली नहीं है जितना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सिक्किम और हिमालय क्षेत्र का है इसलिए फिलहाल जल प्रलय जैसी घटना होने की बहुत कम आशा है
फिर भी इस एक सप्ताह में सबको बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है जून महीने में 30 मिमी वर्षा के मुकाबले जुलाई महीने में 250 से 300 मिलीलीटर वर्षा होने की प्रबल संभावना है अभी तक जुलाई में 155 मिलीलीटर वर्षा हो चुकी है जुलाई के अंतिम भाग में एक बार फिर से जौनपुर में भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है फिलहाल अभी एक सप्ताह तक सभी लोग सुहाना होने के लिए तैयार रहें और समस्त अवश्यक उपाय अपना कर ही वर्षा में बहार निकले
No comments:
Post a Comment