*विद्युत विभाग से मांगी गई आरटीआई में जो जवाब मिला उसे जानकर मैं स्तंभ रह गया । फरहत अली खान*
मैंने सवाल पूछा था
1=जिला रामपुर में विद्युत विभाग द्वारा बकीदारो और विद्युत चोरों से वसूला गया और कितना बाकी है विवरण देने की कृपा करें ।
2=विद्युत विभाग द्वारा गत दोनों लाइन बदली गई जिस कंपनी ने तार बदली उनके पास तार बदलने का ठेका था या पुराना तार उतार कर बेचने का भी अगर नहीं तो वह तार कहां है ।
3=अंशकालिक मानदेय पर कितने जिले में मजदूर कर्मी में है और इस समय कर्मी रखने का ठेका किसके पास है ।
4=क्या ठेकेदार कर्मी रखते समय कर्मियों से निश्चित रकम ले सकता है या नहीं ।
5=क्या मानदेय कर्मियों की नियुक्ति के समय विभाग द्वारा कोई विभागीय कर्मी नियुक्त किया जाता है या नहीं नहीं तो क्यों।
इस पर विद्युत विभाग ने जो उत्तर दिया उस में स्तंभ रह गया की यह सारी सूचनाओं आरटीआई एक्ट के अंतर्गत नहीं आती ।
इसलिए जवाब नहीं दिया जा सकता ।
इससे साफ ज़ाहिर होता है की अब सामान्य नागरिक का पूछे जाने का अधिकार विद्युत विभाग में बिल्कुल खत्म कर दिया है ।
इस पर चिंतन और मंथन कर विचार करने की आवश्यकता है *विद्युत विभाग द्वारा बनाए गए ग्रुप में ग्रुप एडमिन द्वारा आरटीआई पूछने के जुर्म में ग्रुप सदस्यता भी खत्म कर दी गई*
फरहत अली खान
सामान्य नागरिक जिला रामपुर उत्तर प्रदेश
No comments:
Post a Comment