#तलवार के लिए कई सारी बातें और परंपरा #राजपूतो में युगों युगों से चली आ रही है जैसे कि
1 #राजपूतो की बेटी का गठबंधन तलवार के साथ होता है पति के साथ नहीं अगर पति उपस्थित नहीं हो तो तलवार के साथ फेरे लिए जा सकते हैं
2 तलवार सत्ता का प्रतीक है राजचिनहो में से एक है
3 तलवार के रूप में साक्षात जगदम्बा राजपूतो के साथ रहती है कुलदेवी तलवार की मूठ में निवास करती है
4 अगर किसी राजा या राजपूत की तलवार हासिल कर ली जाए तो वह हारा हुआ माना जाता है
5 जिसके हाथ में तलवार है उसके हाथ में सत्ता है
और भी कई चीजें हैं लेकिन में कुछ और कहना चाहता हूं मे हजारों पुराने राजा महाराजा ठाकुर की तस्वीरें देख चुका हूं लेकिन किसी में मैंने उन्हें अपनी तलवार अपनी जूते की नोक पर रख कर फोटो खींचवाते नहीं देखा हा किसी को अपमानित करने के लिए किसी की सम्मानित वस्तुओं को जूते की नोक पर रखने के उदाहरण इतिहास में मौजूद है मुझे बहुत तकलीफ होती है जब मे कुछ राजपूतो को अपनी तलवार को जूते की नोक पर रख कर फोटो लेते देखता हूँ और एसा बड़े बड़े वो राजपूत कर रहे हैं जिन्हें सारा राजपूत समाज फोलो करता है मेने जयपुर महाराज की भी एसी फोटो देखी उदयपुर के कुंवर लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ , लेकिन कुछ नये नये रोजाना तलवार की एसी फोटो ले कर कुलदेवी का अपमान करते हैं यह अपमान बंद होना चाहिए जिसकी भी एसी फोटो दिखाई दे उन को टोकना चाहिए अगर जिस तलवार से हमने इतिहास लिखा है हम उसे ही अपमानित करे तो यह ठीक नहीं है
महाराजकुमार अजय सिंह किशनगढ़ ✍️ #history
No comments:
Post a Comment