Thursday, 18 July 2024

नगर परिषद खरगापुर वृक्षों का महत्व हमारे धर्म ग्रंथो में वर्णित**!!.पेड़ पौधों की देखभाल करने का सीएमओ अरविंद तिवारी व अध्यक्ष सुश्री दीप्ति कोरी के द्वारा दिलाया संकल्प.!!*

*नगर परिषद खरगापुर वृक्षों का महत्व हमारे धर्म ग्रंथो में वर्णित**!!.पेड़ पौधों की देखभाल करने का सीएमओ अरविंद तिवारी व अध्यक्ष सुश्री दीप्ति कोरी के द्वारा दिलाया संकल्प.!!*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले की नगर परिषद खरगापुर में सीएमओ अरविंद तिवारी और अध्यक्ष सुश्री दीप्ति कोरी ने शहरवासियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों को पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया गया। सीएमओ अरविंद तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के पर्याय हैं और उनके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है क्योंकि वृक्ष हमें हर समय कुछ ना कुछ देते रहते हैं । इसलिए वृक्षों का महत्व हमारे धर्म ग्रंथो में वर्णित किया गया है, हमारे पूर्वजों ने इसका महत्व समझते हुए बड़ी संख्या में वृक्ष लगाए और उनकी देखभाल करके उन्हें बड़ा किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया है। जिसमें करोड़ो पौधे लगाए जा रहे है, जिसमे हमें भी प्रेरणा मिलती है कि हम अपने बुजुर्गों की याद में तथा खुशी के अवसर पर एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें जिससे आज लगाया गया पौधा कल्पवृक्ष बनाकर स्वच्छ पर्यावरण के लिए उपयोगी हो इस अवसर पर शहर के नागरिकों एवं समाजसेवियों ने पौधारोपण किया व युवाओं से आग्रह किया कि अपने बुजुर्गों की स्मृति में और साथ ही अपने जन्मदिन पर पौधारोपण अवश्य करें। एक वृक्ष 100 पुत्रों के समान होता है इसलिए सभी लोगों को जीवन में वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। नगर परिषद खरगापुर द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा चलाए जा रहे एक वृक्ष मां के नाम पौधारोपण महाअभियान के तहत 2000 वृक्ष लगाने का संकल्प रखा गया है, शहर के सार्वजनिक स्थलों और पार्कों में सार्वजनिक आयोजन रखा जा रहा। क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक ने भी खरगापुर नगर में पहुंचकर आयोजन में सम्मिलित हुए और वृक्षारोपण किया। नगर परिषद खरगापुर की अध्यक्ष सुश्री दीप्ति कोरी द्वारा वृद्धजनों, समाजसेवियों एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। सीएमओ अरविंद तिवारी ने अतिथियों का सम्मान कर उनके द्वारा वृक्ष लगवाएं गए एक पेड़ मां के नाम अभियान से धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर वृक्षारोपण भी किया गया। सीएमओ अरविंद तिवारी और अध्यक्ष सुश्री दीप्ति कोरी सहित पार्षदो द्वारा वृक्ष लगवाने में एक दूसरे के सहभागी बनकर कार्य किया गया।

No comments:

Post a Comment