Wednesday 4 September 2024

जुर्माना के नाम पर रेंजर ने वसूला लाखो की रकम नहीं काटी रसीद**कंजरवेटर ने जांच कराई तो रेंजर की मुसीबत बढ़ना तय है*

*जुर्माना के नाम पर रेंजर ने वसूला लाखो की रकम नहीं काटी रसीद*

*कंजरवेटर ने जांच कराई तो रेंजर की मुसीबत बढ़ना तय है* 

*कौशाम्बी* वन विभाग के मंझनपुर रेंज के रेंजर के वसूली विभाग में चर्चा का विषय बनी हुई है जुर्माना के नाम पर वसूली गई रकम की रसीद काटकर सरकारी खजाने में नहीं जमा की जाती है लकड़ी कटान आरा मशीन संचालन की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचने पर रेंजर सीधा विभागीय जुर्माना की बात करते हैं लेकिन जुर्माना लेने के बाद लोगों को रसीद नहीं दी जाती है इतना ही नहीं पेड़ कटान के साथ-साथ आरा मशीनों की जांच के नाम पर उन पर जुर्माना लगाकर उनसे जुर्माना जमा करने के लिए कहा जाता है और जुर्माना के नाम पर मिली मोटी रकम की रसीद नहीं दी जाती है विभाग के इस खेल की चर्चा तेजी से हो रही है बीते दिनों करारी क्षेत्र के लकड़ी काटने वाले एक ब्यक्ति ने आंधी तूफान में गिरे महुआ के पेड़ को बोटा बनाकर काट दिया था जानकारी रेंजर को मिल गई मौके पर रेंजर पहुंचे जांच पड़ताल किया और रेंजर ने जुर्माने की बात की जुर्माना की रकम 30 हजार लेने के बाद कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी रसीद नहीं दी गई है  मामले की सेटिंग रिटायर्ड कर्मचारियों द्वारा कराई गई है विभाग से सेवानिवृत होने के बाद विभाग के दलाल बन करके लोग अधिकारियों की जेब भर रहे हैं चर्चाओं पर जाए तो बीते कुछ महीने के बीच एक बोरा से अधिक नोट रेंजर ने कमाई है आरा मशीनों से जुर्माने के नाम पर 30 हजार रुपए की वसूली हो रही है अब तक दर्जनों आरा मशीन से वसूली हो चुकी है जुर्माने की बात होती है लेकिन पेड़ काटने वालों से वसूली गई जुर्माने की रकम की रसीद नहीं दी जाती है मंझनपुर रेंजर का यह कारनामा सवालों के घेरे में है लेकिन उसके बाद प्रभागीय वना अधिकारी ने उनके कारनामों की जांच नहीं कराई सरकार के रकम में इस हेरा फेरी के मामले को अभी तक अफसरो ने गंभीरता से नहीं लिया है जिससे रेंजर के हौसले बुलंद है जुर्माना के नाम पर वसूली गयी रकम की जांच करा करके हेरा फेरी के मामले में इन पर मुकदमा दर्ज नहीं कराया है इनको निलंबित करने की सिफारिश नहीं की है जिससे डीएफओ की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं मामले को लेकर यदि कंजरवेटर ने जांच कराई तो रेंजर की मुसीबत बढ़ना तय है लोगों ने मामले की शिकायत कंजरवेटर से कर रेंजर को दंडित किए जाने की मांग की है

*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो प्रमुख मझनपुर,

No comments:

Post a Comment