बर्डस फ्लू को एवियन इन्फ्लूजा भी कहा जाता है। यह बीमारी इतनी गंभीर होती है , कि धरती के अन्य प्राणी और मानव भी इसका शिकार हो जाते हैं।
इसके ख़ास लक्षण परिंदों की अचानक मौत होना है।
देश और प्रदेश के कई जिलों में सामने आई है रामपुर के कुछ हिस्सो को संवेदन और अति संवेदन शील माना गया है।
जिसमें जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से अलर्ट जारी किया है।
जिसमें 21 दिवस तक परिंदों और विशेष तौर से चिकन पर पाबन्दी लगाई है।
सभी चिकन विक्रेता और होटेल्स पर पाबंदी लगा दी है।
अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ प्रशासन की इस जागरूकता का स्वागत करता है और चिकन विक्रेताओ से अपील करता है कि थोड़े से मुनाफे के लिए चोरी छुपे भी कानून का उल्लंघन न करें।
क्यों कि आपकी चोरी और लापरवाही इंसानी जिंदगियों के साथ खिलवाड़ साबित हो सकती है।
आइए हम सब मिलकर के समाज और प्रशासन की मदद करें और *चिकन का मास न खाने का प्रण लें*।
फरहत अली खान
अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ
No comments:
Post a Comment