Tuesday, 12 August 2025

दिन भर लगातार भयंकर वर्षा की हमारे केंद्र की भविष्यवाणी सही हुई चार-पांच प्रेस वालों को छोड़कर किसी ने चार लाइन नहीं लिखा कि हमारे केंद्र की हर भविष्यवाणी है सही होती है

दिन भर लगातार भयंकर वर्षा की हमारे केंद्र की भविष्यवाणी सही हुई चार-पांच प्रेस वालों को छोड़कर किसी ने चार लाइन नहीं लिखा कि हमारे केंद्र की हर भविष्यवाणी है सही होती है 

 हां अगर हजार में एक दो आंशिक रूप से सफल हो जाए तो सभी नाक मुंह फुलाने लगते हैं मानो की हमको मौसम विभाग की तरह भारी भरकम वेतन देते हैं

 99% की दर से 48 वर्ष से सही हो रही भविष्यवाणीयां लाखों की संख्या में वह भी वर्षा खेल मौसम राजनीतिक अनंत ब्रह्मांड भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट समुद्री लहरें सुनामी महा चक्रवातअपनों के लिए सुखद और प्रशंसा की जब की अन्य के लिए भयंकर जलन का कारण बन जाती है 

और वह लोग कामा फुल स्टाफ और बाल की खाल निकालने में दिन-रात 24 घंटे महीने साल भर जुटे रहते हैं और इन लोगों में इतनी हिम्मत नहीं रहती की 30 से 40% की दर से सही हो रही मौसम विभाग स्काई में स्काई वेदर और नासा इसरो की भविष्यवाणियों पर टीका टिप्पणी कर सके जिनके पास हर एक यंत्र उपग्रह भारी भरकम वेतन और सारी सुविधाएंआज हो रही इस घनघोर वर्षा की भविष्यवाणी कल तक हमारे केंद्र के अलावा कहीं नहीं किया गया और जब भी किया गया वह गलत सिद्ध हुई 

मुझे ऐसी बात का आनंद रहता है कि लोग देश-विदेश में हमारी इन भविष्यवाणियों का जमकर लाभ उठाते हैं और सुखी रहते हैं इस बार भी हजारों लाखों लोगों ने सिंचाई करना रोक कर हमारे ऊपर विश्वास किया जिसका सुखद फल उन्हें मिल रहा है कल पूरे विश्वास से हमने सभी को सिंचाई न करने के लिए कहा था और एक बार फिर बता देना चाहते हैं कि अंतराल सहित यह वर्ष 25 सितंबर तक चलती रहेगी और यह वर्षा इतनी अच्छी हो रही है कि सूखे की फसल जैसे मक्का और पानी की फैसले सभी जबरदस्त होगी डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर 7017713978

No comments:

Post a Comment