आज और कल जौनपुर में रहेगा बेहद सुहावन मनभावन मौसम और जमकर वर्षा होगी
तीन-चार दिनों तक भयंकर गर्मी और भीषण उमस पसीना के बाद आज और कल जौनपुर जनपद के सभी भागों शाहगंज केराकत मडियाहू मछली शहर बदलापुर महुआरी खेतासराय गैरवाह और जौनपुर के सभी पड़ोसी जिला अयोध्या अंबेडकर नगर आजमगढ़ गाजीपुर वाराणसी चंदौली भदोही मिर्जापुर सोनभद्र प्रतापगढ़ सुल्तानपुर में भी अच्छी वर्षा के साथ बेहद सुंदर सुहाना मौसम रहेगा
आज का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा हवा की दिशा पूर्वी और गति 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा सबेक्षिक आद्रता 90 से 95% और पराबैंगनी किरणों की तीव्रता एक रहेगी प्रदूषण गंदगी की मात्रा मध्य रहेगी
कल भी वर्ष जारी रहेगी लेकिन आज से कम होगी कल का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होता बाकी परिस्थितियों आज की जैसी ही रहेगी और इस प्रकार बिशनगढ़ में उमस और पसीने का सामना कर रहे लोगों को बहुत ही सुंदर सुहाना मौसम प्राप्त होगा और खेती किसानी बागवानी सबको आनंद ही आनंद रहेगा डॉ दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर 7017713978
No comments:
Post a Comment