आज से लेकर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मौसम की भविष्यवाणी
आज और कल वर्षा की कोई विशेष संभावना नहीं है तेज से बहुत तेज हवा चलेगी जौनपुर और आसपास तथा उत्तर प्रदेशमें इसके बाद आवाज़ धीमी हो जाएगी और हल्की वर्षा की संभावना बनेगी
आज जौनपुर और जौनपुर के आसपास तथा उत्तर भारत के अधिकांश स्थानों का अधिकतम तापमान
33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26डिग्री सेल्सियस होता लेकिन इसका प्रभाव 35 और 28 डिग्री सेल्सियस के बराबर होगा और कल भी लगभग इसी प्रकार का मौसम रहेगा आज कई स्थानों पर हल्की वर्षा का शुभारंभ हो सकता है
कल भी 28 सितंबर की तरह मौसम मुख्य रूप से सूखा और धूप युक्त रहेगा लेकिन अचानक बहुत स्थान पर हल्की मध्यम वर्षा होने की प्रबल संभावना है कल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा यही हालजौनपुर के आसपास के जिलों वाराणसी मिर्जापुर भदोही सोनभद्र प्रयागराज सुल्तानपुर प्रतापगढ़ अयोध्या अंबेडकर नगर शाहगंज आजमगढ़ गाजीपुर और पूर्वांचल में होगा
और ऐसा प्रतीत होता है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी अच्छी वर्षा दो-तीन बार अवश्य होगी। इस बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 से 120 के बीच बना रहेगा हवा की गति उत्तरी उत्तरी पूर्वी पूर्वी और गति 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी 30 सितंबर से मौसम अचानक पूरी तरह बदलने लगेगा और 30 सितंबर से अक्टूबर के पहले सप्ताह में दो-तीन बार अच्छी वर्षा होने की प्रबल संभावना है
जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली गुड़गांव मुरादाबाद नूरपुरऔर आसपास एवं पश्चिमी भारत में मौसम धूप वाला और सूखा रहेगा यहां अक्टूबर में आने का स्थान पर हल्की बरसात दूर तक होगी
चेतावनी
संपूर्ण महाराष्ट्र मुंबई कांदिवली वसई नालासोपारा विरार दहानू रोड सपोले से गुजरात और वडोदरा और इसके आसपास भयानक आंधी तूफान बवंडर और भारी से बहुत भारी मूसलाधार वर्षा तीन दिनों तक होगी। आज भी यहां पर घनघोर वर्षा भयानक आंधी तूफान वज्रपात बवंडर चक्रवात भयंकर बिजली की चमक और गरज का भीषण दृश्य प्रस्तुत होगा सावधान रहने की आवश्यकता है कल से मौसम में सुधार होगा
पूर्वी पूर्वोत्तर भारत दक्षिण भारत और पूर्व भारत दक्षिण पश्चिम भारत मुंबई और वसई विरार नालासोपारा पुणे थाने कल्याण नवी मुंबई और संपूर्ण महाराष्ट्र में और इसके आसपास में अनेक स्थानों पर भारी वर्षा से बहुत भारी मूसलाधार प्रचंड वर्षा आजकल और परसों औरसितंबर के अंत तक होती रहेगी रत्नागिरी से मुंबई कांदिवली से वसई विरार नालासोपारा दहारू रोड तक आजकल और परसों तक 100 से 200 लीटर भयंकर बारिश होगी और बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा इसके साथ ही 60 से 70 किलोमीटर की भयानक आंधी तूफान चक्रवाती वर्षा में जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा
चाहे किसी को हमारी भविष्यवाणी पर विश्वास हो या ना हो भले ही आज के लिए किसी भी सरकारी प्राइवेट मौसम विभाग ने जौनपुर और आसपास के जनपदों में बारिश होने की भविष्यवाणी नहीं किया है और न कल ही किया था और भले ही तथा कथित किसी समाचार पत्रों ने अपने महान मौसम विशेषज्ञों के हवाले से यह समाचार नहीं छपा है कि आज से 30 सितंबर तक लगातार धूप छांव के साथ बादल बिजली की गरज चमक और अधिकांश स्थानों में बूंदाबांदी हल्की वर्षा और कहीं-कहीं मध्यम तेज वर्षा भी होगी सबसे कम वर्षा जौनपुर में होगी सबसे अधिक आजमगढ़ गाजीपुर और वाराणसी और आसपास होगी।
लेकिन मेरा 5 दिन से लगातार यही आकलन और भविष्यवाणी रही है
कि 24 तारीख को शाम से 30 सितंबर तक शाम तक जौनपुर जौनपुर के आसपास स्थित सभी जनपदों में और पूर्वांचल में मौसम निश्चित रूप से बदल जाएगा और वज्रपात गरज चमक के साथ अधिकांश स्थानों पर घने बादल और बूंदाबांदी और अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा बूंदाबांदी और हल्की मध्यम वर्षा आंधी तूफान बवंडर वज्रपाल और बिजली की चमक गरज अवश्य होकर रहेगी जिसमें 28 और 29 तारीख को बहुत तेज हवा चलेगी लेकिन मौसम सूखा रहेगा 30 तारीख से फिर से मौसम बदल जाएगा और अक्टूबर के पहले सप्ताह में कई बार हल्की मध्यम वर्षा दो-तीन बार भारी वर्षा भी होगी और इसी के साथ मानसून समाप्त हो जाएगा
क्योंकि भारत का ज्योतिष पंचांग देसी कहावतें और गणित की गणना कभी झूठी नहीं होती और इसी के चलते 48 वर्षों से अपने बचपन से आज तक हमारे लाखों भविष्यवाणियां 99 % की दर से सही होती चली आ रही हैं इसमें घनघोर परिश्रम ईश्वर की कृपा और आप सबका भी हमेशा सहयोग मिलता रहा है।
तो आज से लेकर 30 सितंबर तक के लिए देखते हैं जबकि पूरे दिन और अभी भी जमकर धूप गर्मी है तो क्या गरज चमक के साथ उपर्युक्त सभी स्थानों में बूंदाबांदी वर्षा होती है या नहीं अभी तक तो ऐसा कुछ नहीं लग रहा है लेकिन ऐसा होना निश्चित लग रहा है ।
इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत पूर्वी भारत दक्षिण भारत और महाराष्ट्र मुंबई नालासोपारा वसई विरार पालघर सूरत में भी मध्यम से भरी और बहुत भारी वर्षा होगी और 27 से 29 तक प्रचंड मूसलाधार वर्षा आंधी पानी तूफान बवंडर के साथ परलै जैसा दृश्य उत्पन्न कर देगी
जबकि रगासा नाम का महा चक्रवात हमारे केंद्र की भविष्यवाणी के अनुसार पंचम श्रेणी का भयानक महा चक्रवात सिद्ध होगया जो फिलिपींस दक्षिण पूर्वी एशिया हांगकांग चीन और कोरिया में भीषण विनाश लीला प्रस्तुत करता हुआ आज समाप्त हो गया अभी पूरी दुनिया में कई और चक्रवात महा चक्रवात लगातार उत्पन्न होंगे आज से दक्षिण पूर्वी एशिया में एक और भयानक चक्रवात उत्पन्न होगा
समुद्र में इसके हवाओं की रफ्तार 300 किलोमीटर से भी ऊपर प्रति घंटा पहुंच गयी 2025 में अभी तक सबसे प्रचंड महा चक्रवात सिद्ध हुआ धीरे-धीरे इसकी गति घटकर फिलिपींस में 250 किलोमीटर हांगकांग में 225 किलोमीटर और चीन तक पहुंचते पहुंचते 200 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी और 29 सितंबर तक यह पूरी तरह समाप्त हो जाएगा इसके अलावा दो और महा चक्रवात इसी कालखंड में उत्पन्न होंगेइसका प्रभाव अक्टूबर में भारत पर भी पड़ेगा जबकि इस माह चक्रवात के कारण 26 सितंबर तक घनघोर गर्मी उमस और पसीना जारी रहेगा लेकिन 30 सितंबर से जौनपुर सहित पूरे भारत में राहत रहेगी-डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि
No comments:
Post a Comment