Tuesday, 14 October 2025

उद्घाटन में सांसद की कट्टरपंथी सोच नज़र आई फरहत अली खान*रामपुर

*उद्घाटन में सांसद की कट्टरपंथी सोच नज़र आई फरहत अली खान*
रामपुर बमनपुरी स्पोर्ट्स स्टेडियम में लगभग एक करोड़ रुपए से हुए निर्माण कार्यों का उद्घाटन था। जिसका उद्घाटन सांसद मुहीब उल्ला और नगर विधायक को करना था।
जब प्रशासन ने शुभ आरम्भ करने के लिए लिए भारतीय परंपरा के अनुसार नारियल चढ़ावे के लिए दिया तो यह कहते हुएसांसद  ने इंकार कर दिया कि हम दुआ कर सकते हैं।
इससे पूर्व भी सांसद इस तरह का का कृत कर चुके हैं।
उन्हें यह सोचना था कि वे मौलाना ही नहीं रामपुर ज़िले के संसद भी हैं।
इस तरह का सामूहिक अपमान राष्ट्र में समरसता प्रेम और सौहार्द के लिए अच्छा निर्णय नहीं है।
सांसद को यह जवाब देना होगा कि क्या उनकी पार्टी समाजवादी या धार्मिक निर्णय था। जब हम भारत में रहते है तो भारतीय परम्पराओं में भी श्रद्धा रखना बहुत जरूरी है।
फरहत अली खान 
अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ

No comments:

Post a Comment