इस समय सोना दूध और दूध से बनी सारी चीज और मिठाइयां सब नकली मिलेंगे विश्वास ना हो तो जांच कर लीजिए
इस समय सोना दूध और दूध से बनी सारी चीज और मिठाइयां सब नकली मिलेंगे विश्वास ना हो तो जांच कर लीजिए आपको खुद ही समझ लेना चाहिए कि जब एक दिन में देश में जितना दूध और दूध से बने पदार्थ की जरूरत होती है उसकी 100 गुना अधिक मांग है तो शुद्ध दूध खोवा छेना और दूध से बनी चीज और मिठाई कहां से मिल सकती है ।
यही हाल सोना चांदी और आभूषण का भी है दम 24 कैरेट का लिया जा रहा है सोना 12 से 14 कैरेट का दिया जा रहा है कई लोग स्टेट बैंक में जांच कारण तब यह सच सामने आया विश्वास ना हो तो किसी एक दुकान का सोना चांदी खरीद कर उसे वापस दूसरी दुकान पर एक दिन बात करके देख लीजिए
वैसे भी दीपावली और धनतेरस स्वास्थ्य समृद्धि का पर्व है इस समय पैसा बाहर नहीं जाना चाहिए बल्कि घर में आना चाहिए धनवंतरी या धनतेरस खरीदारी का पर्व नहीं है यह स्वास्थ्य और आरोग्य तथा समृद्धि का पर्व है बाकी जिसके मन में जो आए शो करें और धोखा खाए
[10/14, 5:59 PM] Dr Dileep Kumar singh: मैं तो यही कहूंगा कि अगर खरीदारी करनी है तो दीपावली के बाद उजले पक्ष में खरीदारी कीजिए जन्म-जन्म अंतर बीत जाएंगे खरीदारी करके आप करोड़पति अरबपति नहीं बन सकते और बाहर की मिठाई इस समय न खाएं और ना किसी को खिलाएं आपको खुद सोचना चाहिए कि बड़े-बड़े लोग सबको देते हैं उसका पैसाकहां से
No comments:
Post a Comment