Saturday, 11 October 2025

विदेशी वस्तु त्याग कर बोले "वन्दे मातरम" डॉ. राजीव*

*विदेशी वस्तु त्याग कर बोले "वन्दे मातरम" डॉ. राजीव* 
स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वदेशी संकल्प यात्रा का आयोजन ये यात्रा रामपुर से शुरू होकर सहारनपुर में सम्पन्न होगी।
ज्वाला नगर आनंद कॉन्वेंट स्कूल में हुई सभा में संकल्प लेने के उपरांत जीवन में स्वदेशी को ही रोजमर्रा के जीवन में अपनाने की शपथ ग्रहण करी ।
मुख्य बजारों में  भव्य यात्रा निकाली गई गई ।
जिसमें अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डॉ राजीव कुमार और कपिल नारंग प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच ,जिला संयोजक अजय कुमार औरप्रांतिय सदस्य मेरठ प्रांत स्वदेशी जागरण मंच फरहत अली खान  रहे।
कार्यक्रम में सूर्य प्रकाश पाल उपाध्यक्ष ओ.बी.सी.बोर्ड यूपी मुख्य वक्ता ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि स्वदेशी को अपनाकर भारत को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करना है, इसके लिए सर्व समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है 
डॉ राजीव कुमार ने कहा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देखा गया सपना साकार होता दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा 
*विदेशी वस्तु त्याग कर बोलो "वन्दे मातरम"*।इसी क्रम में अभय गुप्ता, अब्देश शर्मा, संदीप सोनी, आदि ने स्वदेशी अपनाने के लिए अपने अपने वक्तव्य सभा में व्यक्त किए।
मुख्य रूप से अनिल वशिष्ठ, राजीव अग्रवाल,भारत भूषण गुप्ता, प्रमोद आहूजा, सलीम खान, नदीम खान ,देवेंद्र सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा  राजेंद्र सिंह अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा रामपुर यशपाल यादव प्रभारी 37 विधानसभा रामपुर किसान मोर्चा महामंत्री पीयूष सक्सेना संयोजक पर्यावरण
अन्य सभी लोग सभा में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment