आज दिनांक 9 जनवरी 2022को 5"कहरवान-8 ,पोस्ट की मासिक बैठक संपन्न हुई
जिसकी अध्यक्षता पोस्ट के प्रभारी व ICO श्री फ़िरोज़ हैदर ने की मुख्य अतिथि श्री डिप्टी चीफ वार्डन श्री दिनेश कटियार जी व विशिष्ट अतिथि प्रभागीय वार्डन श्री दिनेश यादव और स्टाफ ऑफिसर डॉ उस्मान नियाज़ जी रहे सर्वप्रथम सभी अतिथियों का व नवनियुक्त वार्डन्स का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कोविड -19 वैक्सीनेशन का कार्य नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स कराने का लक्ष्य है इसी क्रम में पोस्ट कहरवान के दुआरा कोविड टीकाकरण के 2 कैम्प लगवाने के लक्ष्य पोस्ट के दुआरा रखा गया है जोकि 13 तारीख व 14 तारीख को लगाया जाएगा ।
शहरके जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कम हुआ है वहां भी कहरवान पोस्ट के दुआरा हर तरह के सहयोग का लक्ष्य रखा गया।
बैठक में प्रमुख रूप से डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री वकील अहमद , सेक्टर वार्डन श्री अखिलेश अग्रवाल, श्री आमिर हुसैन, श्री वैभव भारद्वाज , श्री आकाश बाबू, श्री विशाल रस्तोगी,श्री प्रदीप रस्तोगी, श्री यश रस्तोगी, श्री मोहम्मद आसिफ , श्री निसार अहमद , श्री अमन रस्तोगी आदि वार्डन उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment