1 - 1 of 1
Sunday, 9 January 2022
क्षेत्र में आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएगा------ एसडीएम___________________________ धौरा टांडा /भोजीपुरा( बरेली )---
क्षेत्र में आचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएगा------ एसडीएम___________________________ धौरा टांडा /भोजीपुरा( बरेली )---तहसील सदर के "उप जिलाधिकारी कुमार धर्मेंद्र" ने कहा कि चुनाव आयोग की चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है उसी परिप्रेक्ष्य में क्षेत्र में आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्षेत्र में अलग-अलग टीमें तैनात की गई है जो अपना कार्य निर्देश अनुसार कर रही है तहसील क्षेत्र के कस्बा, गांव आदि स्थानों पर राजनैतिक बैनर, पोस्टरों को हटाया जा रहा है आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा कल से ही नगर पंचायत धौराटांडा में आचार संहिता लागू होते ही नगर पंचायत कर्मी व स्थानीय पुलिस कस्बे के चौराहों मुख्य सड़क आदि स्थानों पर लगे राजनैतिक बैनर पोस्टरों को हटा रही है। उधर लोक तंत्र के उत्सव में युवा अपना पहला वोट डालने को बेताब दिखाई दे रहे है मोहम्मद अमजद उर्फ अन्ना ,फैसल मालिक ,मो चांद फलक, आदि युवाओं ने लोक तंत्र के उत्सव के ऐलान पर खुशी जाहिर की है______________________________________ धौरा टांडा से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार की विशेष रिपोर्टShow rows
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
मौसम की भविष्यवाणी हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर के द्वारा आज से एक महीना पहले बंग...
No comments:
Post a Comment