धामपुर विधानसभा कांग्रेस ई० पार्टी के प्रबल प्रत्याशी नासिर चौधरी जिताऊ उम्मीदवार!!
(स्योहारा डॉ उस्मान ज़ैदी)
पुराने जमीदार घराने से संबंधित कुरि हाउस के नासिर चौधरी युवा कांग्रेस ई० के प्रदेश सचिव धामपुर विधानसभा सीट से प्रबल प्रत्याशी माने जा रहे हैं! इनके मैदान में आने से अन्य विरोधियों पार्टियों में बौखलाहट भारी पैमाने पर देखी जा रही है! प्रत्येक वर्ग, समुदाय ,जाति ,आदि का समर्थन नासिर चौधरी को मिल रहा है!!
नासिर चौधरी के घरआने का एक लंबा कांग्रेसी इतिहास रहा है !इस घराने में आजादी से पहले ही देश को आजाद कराने में जो लड़ाइयां व कुर्बानियां दी हैं! वे सुनहरे अक्षरों में दर्ज है !कुरि हाउस में पंडित जवाहरलाल नेहरू आते जाते रहे हैं !और और कांग्रेस में इनका विशेष पहचान वे स्थान आजादी से पहले ही! रहता चला आ रहा है! इस घराने ने कभी भी कांग्रेस पार्टी के अलावा किसी अन्य पार्टी से कभी कोई सरोकार नहीं रहा है !कुरि हाउस पर आजादी से पहले से आज तक किसी अन्य पार्टी का कोई झंडा नहीं लगाया है! सदैव ही महात्मा गांधी व पंडित जवाहरलाल नेहरू की विचारधारा से सहमत रहे हैं! आजादी के बाद कुरि हाउस पर हेमवती नंदन बहुगुणा ,सी, बी ,गुप्ता ,नारायण दत्त तिवारी, जगदंबिका पाल ,आदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कुरि हाउस पर आते जाते रहे हैं! नासिर चौधरी के दादा हाजी रजि उर रहमान इस्पेक्टर साहब इन सभी मुख्यमंत्रियों के आंखों का तारा बने रहे हैं! समय-समय पर कांग्रेस के दिए गए पद व अन्य जिम्मेदारियों को लंबे समय तक बखूबी अंजाम दिया है! इन्हें सीलसिलो की अगली कड़ी हाजी जकीउर रहमान एडवोकेट ,इस समय कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हैं! बहन के सुपुत्र नासिर चौधरी युवा कांग्रेस ई० को प्रदेश सचिव के पद से इनकी प्रतिभा कर्मठता, संघर्षशीलता, गुणवान ,मैनेजमेंट मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन पुणे से संपन्न की कोरोना कॉल में अपनी टीम के साथ घर घर जाकर जरूरतमंदों की मदद की *अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों की हर संभव मदद की उस समय उत्तर प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों की विरोधी मानसिकता का खुला प्रदर्शन कर रही थी! प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर घर तक पहुंचाने के लिए बसों का प्रबंध बड़े पैमाने पर किया जो उत्तर प्रदेश सरकार को बर्दाश्त नहीं हुआ!और प्रवासी मजदूर भारी तादाद में भूखे प्यासे रास्ते में ही दम तोड़ गए प्रियंका गांधी की कर्मठ व संघर्ष शीलता, वे जुझारू लगन के आधार पर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का ग्राफ चढ़ता जा रहा है !जन समर्थन बता रहा है !कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना निश्चय है! नासिर चौधरी पिछले लंबे समय से कांग्रेस के इकलौते युवा नेता माने जा रहे हैं! एक नेता में जो खूबियां होनी चाहिए वह सब कुछ इनमें देखने को मिल रही है! दूरदृष्टि, पक्का इरादा, कर्मठता ,संघर्षशीलता, जुझारूता ,सहनशीलता नरम गुप्तार ,इमानदार ,समझदार ,पढ़ा-लिखा नौजवान ,एक हकदार उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी नासिर चौधरी को मान रही है! नासिर चौधरी के प्रत्याशी बनने पर हर दिल अजीज होते हुए ,कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं देखने को मिलेगी !यह सब को साथ चलने पर विश्वास रखते है! सब का मान सम्मान श्रीमती सोनिया गांधी श्रीमान राहुल गांधी व श्रीमती प्रियंका गांधी की पार्टि नीति में नासिर चौधरी का अटूट विश्वास है! नासिर चौधरी तजुर्बेकार कांग्रेस के वफादार एक सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार है! नासिर चौधरी का व्यक्तित्व कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में धामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को जिताने में स्वयं सक्षम है!
No comments:
Post a Comment