Friday, 7 January 2022

यूपी में नहीं है आपके वोट की कोई अहमियत--- ओवैसी

यूपी में नहीं है आपके वोट की कोई अहमियत--- ओवैसी _____________________________________बरेली(यूपी)-- ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष "बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी "ने आज बरेली के मेथडिस्ट इंटर कॉलेज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने लगभग एक घंटा धाराप्रवाह संबोधन करते हुए सपा, बसपा ,भाजपा ,कांग्रेस पर जमकर शब्द बाण चलाए तो वही मुस्लिमों, शोषित,  वंचित और दलितों से एक प्लेटफार्म पर आकर उत्तर प्रदेश में मजलिस को वोट देकर अपने बीच का नुमाइंदा चुनकर भेजने की अपील की ताकि जिससे आपके क्षेत्र में बेहतर से बेहतर योजना लाकर आप का सर्वागीण विकास कर सकें उन्होंने कहा मैं खरी खरी व सच्चाई बयान करता हूं और जब मैं सच्चाई बोलता हूं तो बहुत से लोगों के पेट में दर्द होने लगता है मुसलमानों की तरफ मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में आपके वोट की कोई अहमियत नहीं रह गई है क्योंकि भाजपा को आपके वोट चाहिए नहीं और सपा को यह पूरा भरोसा रहता है कि यह मियां तो जाएंगे भी तो कहां इसलिए आज आप हर क्षेत्र में पिछड़ चुके हो कुछ कथित नाम निहाद धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ नाम के हमारे चपरासियों ने कभी आपका भला नहीं किया सच्चर समिति, रंगनाथ मिश्र की रिपोर्टों का हवाला देते हुए उन्होंने  कई आंकड़े पेश किए जिसमें तुम्हारी स्थिति दलित से भी ज्यादा खराब है भाजपा हिंदुत्व के एजेंडे से विधानसभा चुनाव लड़ रही है इसीलिए मुस्लिमों के प्रति उसने नफरत का भाव बना रखा है जब सुबह को बेटा घर से किसी काम को जाता है तो मां देखती रहती है कि मेरा बेटा शाम को वापस घर जिंदा आएगा भी या नहीं इसी डर में वह बिना कुछ खाए पीए इंतजार करती रहती है यह हाल है इस सरकार में मुसलमानों का    अभी हाल ही में हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में मुसलमानों के खुलेआम नरसंहार की बात की गई जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई     अपने संबोधन में उन्होंने आला हजरत के कई शेर पढ़कर माहौल को ताजा किया सभा को प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीम अल हफीज, महाराष्ट्र महाराष्ट्र के पूर्व विधायक नसीब पठान, वरिष्ठ नेता पवन राव अंबेडकर सहित कई पार्टी नेताओं ने संबोधित किया संचालन  इमरान अजहरी ने किया          भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद सिद्दीकी ने धौरा टांडा शहर विधानसभा से कई गाड़ियों का काफिला ले जाकर सभा में शिरकत की_______________ बरेली से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार की विशेष रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment