Friday, 7 January 2022

शिवांगी गंगवार ने भोजीपुरा में किया विशाल जनसभा कार्यक्रम।

शिवांगी गंगवार ने भोजीपुरा में किया  विशाल जनसभा कार्यक्रम।
विधानसभा में अधूरे कार्य पूरे कराना मेरी प्राथमिकता  । शिवांगी गंगवार
=====================
भोजीपुरा  । विधानसभा क्षेत्र के कस्बा भोजीपुरा स्थित अमर पैलेस में भाजपा वरिष्ठ नेता महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट शिवांगी गंगवार के द्वारा एक विशाल जनसभा कार्यक्रम किया गया। जिस कार्यक्रम में भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों के लोग उपस्थित हुए। बता दें बुधवार को भोजीपुरा कस्बे में स्थित अमर पैलेस में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवांगी गंगवार ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ लेकर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया । एडवोकेट शिवांगी गंगवार भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में अपनी पहचान रखती हैं  । जिन्होंने 120 भोजीपुरा विधानसभा से भावी उम्मीदवार के रूप में ताल ठोक रखी है । 120 भोजीपुरा विधानसभा में शिवांगी गंगवार के उम्मीदवार का आवेदन करते ही अन्य प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं । क्योंकि शिवांगी गंगवार पेशे से हाई कोर्ट की वकील है । आपने कहा भोजीपुरा विधानसभा के विकास की गति धीमी हैं जिसको देख मुझे रहा नहीं गया । उस रुके विकास को तेजी से दौड़ाना मेरा लक्ष्य रहेगा । शिवांगी गंगवार युवा शिक्षित उम्मीदवार भी हैं । शिवांगी गंगवार ने विशाल कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के लोगों से सबसे पहले भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की । और शिवांगी गंगवार ने लोगों से संबोधित करते हुए कहा विधानसभा में टिकट जिसका भी हो आप लोगों से अनुरोध करती हूं आप सब लोग भाजपा के लिए वोटिंग करें । शिवांगी ने कहा इस बार भाजपा हाईकमान के द्वारा बड़े सूझबूझ से टिकट वितरित किए जाएंगे । उन्होंने कहा मैं उम्मीद करती हूं की टिकट 120 भोजीपुरा विधानसभा से मेरा ही होगा । उन्होंने अपनी ही पार्टी के कुछ  नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार ने अद्भुत योजनाओं को दिया है । लेकिन कुछ  भाजपा नेता उन योजनाओं को अपने क्षेत्र की जनता तक नहीं पहुंचा सके । उन्होंने कहा इस तरह की कुछ नेताओं के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है । सरकार को ऐसे नेताओं के विषय में अवगत कराना होगा । विधानसभा क्षेत्र के लोगों में ऐसे लोगों के लिए विरुद्ध जो गुस्सा है । लोगों की उस गुस्से को विकास कर दूर कराया जाएगा । उन्होंने कहा मैं पेशे से वकील हूं  । मैंने देखा 120 भोजीपुरा विधानसभा अनेकों विकास कार्यों से पिछड़ी हुई है। उन्होंने कहा मैं यह सपना  लेकर आई हूं जो विधानसभा में अधूरे कार्य पड़े हैं उन कार्यों को पूरा कराना मेरा मिशन रहेगा । आपने कहा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की भाजपा के नेताओं से जो शिकायतें हैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए गिले-शिकवो को दूर करूंगी । उन्होंने कहा पूर्व में विधानसभा में विकास का पहिया रुका हुआ था । मैं सरकार से विकास कार्यों की मांग कर विधानसभा में चार चांद लगाने की हिम्मत रखती हूं । उन्होंने कहा शिक्षा क्षेत्र में भोजीपुरा विधानसभा में सरकारी डिग्री कॉलेज की कमी है , स्वास्थक्षेत्र में सरकारी अस्पतालों की कमी है । कुछ गांवों में आवागमन के रास्तों की भी दशाएं खराब है । मैं उन अधूरे कार्यो को पूरा करा कर विधानसभा को चमकाना चाहती हूं । उन्होंने अपने भाषण में कहा पार्टी ने मुझे टिकट दिया और आप लोगों  मुझे  का मुझे साथ मिला तो क्षेत्र में युवाओं के लिए उद्योग स्थापित कर नौकरियों के रास्ते खोलूंगी । उन्होंने कहा मैं एक अधिवक्ता हूं अपने क्षेत्र के विकास अधिकारों के लिए हर जगह लड़ सकती हूं । कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में भीड़ देख शिवांगी गंगवार बड़ी उत्साहित हुई । आपने कहा आपकी आवाज मेरी आवाज है जो हाईकमान तक पहुंचेगी । आप लोगों का साथ रहा  तो टिकट भी मिलेगा और जीत भी मिलेगी । कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा , क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल गिहार , भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश गंगवार,  पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ललित गंगवार , युवा मोर्चा भाजपा नेता मनोज गंगवार , राहुल गंगवार , प्रदीप गंगवार आदि भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित हुए ।

No comments:

Post a Comment