Saturday, 8 January 2022
मौत को दावत देता बिजली का पोल" विभाग ले सुध _________________________धौरा टांडा/ भोजीपुरा( बरेली)---
"मौत को दावत देता बिजली का पोल" विभाग ने सुध _________________________धौरा टांडा/ भोजीपुरा( बरेली)---- कस्बा धौरा टांडा के मुख्य चौराहे पर इब्राहीम मुनीम जी के घर से सटा बिजली का पोल बेहद जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है उस पर 11000 वोल्टेज की लाइन का भार है नीचे से पूरी तरह गल चुका यह पोल बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहा है जिसकी चिंता कस्बे के समाजसेवी मोहम्मद इकरार सिद्दीकी को हुई उन्होंने इस समस्या को   अवर अभियंता धौरा टांडा के समक्ष लिखित रूप में उठाते हुए अतिशीघ्र नया पोल लगाकर उस पर बिजली के जाल सहित तार लगवाने की अपील की है ताकि भविष्य में यहां पर जनता पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें  नदीम खान ,जावेद खान, मोहम्मद दानिश, जीशान अली, डॉक्टर फरहत जावेद सहित अन्य लोगों ने भी पोल बदलवाने की मांग की है ____________________धौरा टांडा से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार की विशेष रिपोर्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
 - 
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
 - 
मौसम की भविष्यवाणी हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर  के द्वारा आज से एक महीना पहले बंग...
 
  
No comments:
Post a Comment