Friday, 7 January 2022

आज सप्तम दिवस का समापन साइबर अपराध से कैसे बचा जा सके विस्तार पूर्वक जानकारी दी;श्रीमती डॉ• रंजना शुक्ला

आज सप्तम दिवस का समापन साइबर अपराध से कैसे बचा जा सके विस्तार पूर्वक जानकारी दी;श्रीमती डॉ• रंजना शुक्ला 

(स्योहारा डॉ उस्मान जैदी)


*विशेष शिविर सप्तम दिवस/ समापन दिवस दिनांक:-* *०७/०१/२०२२*
*साइबर अपराध से सुरक्षा , समापन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम* 
बिड़ला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज स्योहारा (बिजनौर)

आज दिनांक:- ०७/०१/२०२२ को बिड़ला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज स्योहारा (बिजनौर) की राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई के विशेष शिविर का सप्तम दिवस रहा। आज के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री मनोज प्रकाश गौतम प्रधानाचार्य ( राजकीय इंटर कॉलेज भागुवाला , बिजनौर) रहें। उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर आज के समापन समारोह की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्या डॉ रंजना शुक्ला जी ने की। इस अवसर पर प्रवक्ता श्रीमती शील सिंह भी उपस्थित रहीं।
           मुख्य अतिथि जी ने आज के विषय-साइबर अपराध एवं बचाव पर स्वयं सेविकाओं को जन जागरुकता फैलाने हेतु प्रेरित किया। प्रधानाचार्या जी ने भी स्वयं सेविकाओं को समझाया कि आज का विषय वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बेहद महत्वपूर्ण है।एक महिला के साइबर साक्षर होने के बाद पूरे परिवार को साइबर अपराधों से बचाया जा सकता है। 
       साइबर अपराध से बचाव के उद्देश्य के साथ स्वयंसेविकाऐं कार्यक्रम अधिकारी कु॰ मीनू शर्मा के मार्गदर्शन पर घर - घर जाकर लोगो को जागरूक किया , महिलाओं को इंटरनेट की काली दुनियाँ में होने वाले अपराधों से अवगत कराया और उन्हें साइबर शिक्षित व साक्षर होने के लिए कहा, जिससें वह स्वयं के साथ-साथ परिवार व बच्चों को भी साइबर अपराध से बचा सकें। उपरोक्त विषय पर नारों के साथ जागरूकता रैली भी  निकाली। शिक्षिका रीता अग्रवाल , कु. स्नेहा , कु. खुशबू ने भरपूर सहयोग किया।
     साथ ही समापन समारोह के उपलक्ष्य में स्वयंसेविकाओं ने आज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति भी दी, जिसे आस-पास  के लोगों ( दर्शकों ) व अतिथि जी ने खूब सराहा व शुभकामनाएं दी। 
        इस प्रकार हमारे विद्यालय की NSS इकाई के विशेष शिविर के ये सात दिवस सफलतापूर्वक व उद्देश्यपूर्ण सपन्न हुए। गांववालों ने सकारात्मक प्रतिपुष्टि दी। विशेष रुप से खलीलपुर पंचायत वासियों का प्रधानाचार्य श्रीमती डॉ रंजना शुक्ला आभार व्यक्त किया!!

No comments:

Post a Comment