Friday, 7 January 2022
धर्म संसद के भड़काऊ बयानबाजो पर कार्रवाई करे सरकार----- तौकीर रजा _____________________बरेली( यूपी
धर्म संसद के भड़काऊ बयानबाजो पर कार्रवाई करे सरकार----- तौकीर रजा _____________________बरेली( यूपी)---आज जुमे की नमाज के बाद इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर पूर्व से आहूत कार्यक्रम के तहत "कायदे मिल्लत नवीरे आला हजरत मौलाना तौकीर रजा खान "के आह्वान पर हजारों मुसलमान इकट्ठा हुए जहां पूर्ण शांति और अमन के माहौल में ऐलान किया गया कि विगत दिनों हरिद्वार में आयोजित की गई कुछ सांप्रदायिक नफरत बाजों द्वारा धर्म संसद में मुसलमानों के नरसंहार की बात की गई थी जिस पर आज हम यहां इकट्ठे हुए हैं और अपनी कुर्बानी पेश करते हैं अगर देश में हमारे खात्मे से अमन शांति मिलती है तो अवश्य हम कुर्बान होने के लिए तैयार हैं वरना हम सरकार से मांग करते हैं कि देश में नफरत फैलाने वाली ऐसी धर्म संसद के आयोजकों व वक्ताओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए वरना हम हर जुम्मे को पूरे देश में किसी न किसी स्थान पर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे प्रशासन हमारे मुसलमान भाइयों पर कोई भी कार्यवाही ना करें क्योंकि हम देश भक्त हैं हमेशा देश के लिए कुर्बानी देने को तैयार हैं इस मौके पर आईएमसी प्रवक्ता डॉ नफीस खान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी , आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी, वसीम खान ,निजाम अख्तर, मोहम्मद सैफ आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ऑल इंडिया इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के पदाधिकारियों ने व्यवस्था बनाए रखी आयोजन स्थल पर भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा________________ बरेली से मोहम्मद इरशाद रजवी पत्रकार की विशेष रिपोर्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
मौसम की भविष्यवाणी हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर के द्वारा आज से एक महीना पहले बंग...
No comments:
Post a Comment