स्योहारा डॉ उस्मान ज़ैदी, गुरुद्वारा सिंह सभा से श्री गुरु गोविंद सिंह दशमेश पिता के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन हर्षोल्लास से किया !नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा से किया गया! नगर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया!!
समाजवादी पार्टी के बैनर तले नूरपुर विधायक हाजी नईम उल हसन वे उनके भतीजे नजीब उल हसन *की ओर से संयुक्त रुप से नगर कीर्तन का भव्य स्वागत पुराने बस स्टैंड पर किया गया! जिसमें भारी पैमाने पर जलपान की व्यवस्था की गई !भारी संख्या में सपाइयों सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सेदारी करते हुए !सिख समाज के लोगों को गले मिलकर बधाइयां दी !सिख समाज लोग स्वागत से प्रभावित होकर गदगद दिखाई दिए! मुजीब उल हसन *रिजवान उल हसन *नुसरत उल्लाह एडवोकेट *हाजी अनवर हुसैन *निसार अहमद* दिलशाद ठेकेदार *अकबर अंसारी ,मोहम्मद यूनुस ,हाफिज खलील अहमद, महफूज सागर ,तौकीर अहमद, राशिद अर्शी ,हाफिज फहद चौधरी ,हाफिज फैजान ,अनस उर रहमान ,चौधरी इरफान अहमद ,वकील ठेकेदार ,नसीम मूंछ, आदि की अहम भूमिका रही!
नगर के जाने-माने चौधरी मेडिकल स्टोर के प्रोपराइटर असजद चौधरी यूथ क्लब स्योहारा के संरक्षक अध्यक्ष अमीन अहमद पत्रकार उपाध्यक्ष तनवीर चौधरी सनी अख्तर संयुक्त रुप से नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गले लग कर बधाइयां दी तथा जलपान ग्रहण कराया गया!"
कांग्रेस ई० के बैनर तले नासिर चौधरी युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव, जिला कांग्रेस ई० उपाध्यक्ष हाजी जकीउर रहमान ,एडवोकेट स्योहारा डिग्री कॉलेज के मैनेजर हाजी नय्यर चौधरी, फहीम उर रहमान ,नगर अध्यक्ष कांग्रेस ई० संयुक्त रूप से कुरि हाउस पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया, गया तथा गले लग कर बधाइयां दी *व जलपान ग्रहण कराया गया!!
रमन मेटरनिटी एंड सर्जिकल सेंटर पर हेल्पलाइन सोसाइटी के संरक्षक डॉ एच एस काडला, सोहेल जफर, अध्यक्ष शिक्षा सभा के जिला अध्यक्ष मास्टर फहीम अहमद सिद्दीकी, लव कुमार चौहान ,सचिव रईस अहमद, ने संयुक्त रूप से नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया !तथा गले लग कर बधाइयां दी! व जलपान ग्रहण कराया गया!!
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अफजाल अहमद चौधरी ने अपने समर्थकों सहित नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया! व बधाइयां दी तथा जलपान ग्रहण कराया गया!!
नगर कीर्तन में गगनभेदी नारे लगाए गए जो बोले सो निहाल जो बोले ससरिये अकाल !पंच प्यारों के आगे सफाई व्यवस्था स्वच्छता का संदेश को दिया गया! मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया !जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना! नगर कीर्तन में झांकियों से लोग काफी प्रभावित हुए! गुरुद्वारा सिंह सभा पर जाकर नगर कीर्तन का समापन हुआ!!
No comments:
Post a Comment