मुकेश कुमार
ज़िला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र बालावाली चौकी के गांव मिर्जापुर के सामने गंगा काफी दिनों से कटान कर रही है। जिसे लेकर एयूएम न्यूज़ ने प्रमुखता के साथ कई खबरें प्रकाशित की कोट क्षेत्रवासी की समस्याओं को प्रशासन के तक पहुंचाया। हम आपको बताते चलें की गांव के एवं आसपास के गांव के लोग कटान को रोकने के लिए अधिकारियों से मांग कर रहे थे। जिसमें गंगा पिछले दस दिनों से खेतों का कटान करती हुई गांव मिर्जापुर की ओर बढ़ रही थी। और गांव सिमली को भी खतरा बना हुआ था जिसे लेकर ग्रामीण चिंतित थे। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दस दिनों से गंगा खेतों का कटान करती हुई गांव की ओर बढ़ रही थी। जिसे लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव का दौरा कर गंगा कटान को रोकने के लिए जल्द ही काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया था। जिसे लेकर सिंचाई विभाग द्वारा गंगा कटान को रोकने के लिए मिर्जापुर गांव के सामने लकड़ियों की वलियों को गंगा में लगाकर उनके पास रेत के बोरे भरवाने का कार्य शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment