Saturday, 17 September 2022

फ़िल्मी गानों पर हो रहा है अश्लील डांस रामलीला कमेटी है मौन

फ़िल्मी गानों पर हो रहा है अश्लील डांस रामलीला कमेटी है मौन 
थाना मंडावर की चंदक चौकी के गांव द्वारकापुरी मे आदर्श रामलीला कमेटी के द्वारा राम लीला का आयोजन चल रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार रामलीला के नाम पर अश्लील डांस होता है,जिससे की गांव की बहन बेटियों पर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ता है,
 गांव द्वारकापुरी में रामलीला का कार्यक्रम चल रहा है जिसमें रामलीला के आड़ में रात्रि में अश्लील डांस हो रहा है जिसमें फ़िल्मी गानों पर डांस कर रहे हैं वह लोग शराब के नशे में पैसे बिखेर रहे, लेकिन कमेटी के अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार द्वारा आदर्श रामलीला कमेटी के सदस्यों को बिल्कुल भी डर नहीं है की राम के नाम की आड़ मे हम इस तरह का डांस ना करवाए जिससे की हमारे समाज को एक गलत मैसज मिले उन्हें इस तरह के डांस पर अंकुश लगाना चाहिए, और पुलिस प्रशाशन को भी इस और अपना ध्यान देना चाहिए

No comments:

Post a Comment