मंडावर के रविंद्र घाघट ने पूर्ण की बाल्मीकि तीर्थ यात्रा अमृतसर से उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर मंडावर कस्बे तक उन्होंने बताया कि हिंदू समाज को जागरूक करने के लिए अमृतसर जाकर भगवान बाल्मीकि जी का दर्शन करें। भगवान वाल्मीकि जी के आशीर्वाद से उनके मन में आया कि क्यों ना यहां से 600 किलोमीटर की पद यात्रा पैदल ही की जाए उन्होंने यह 600 किलोमीटर की पद यात्रा 14 दिन में पूर्ण की उन्होंने भगवान बाल्मीकि जी के बारे में बताया कि अमृतसर में भगवान वाल्मीकि का बहुत ही सुंदर मंदिर है वहीं पर भगवान वाल्मीकि जी ने रामचरितमानस रामायण लिखी थी। और जब भगवान राम ने सीता माता को वनवास दे दिया था तो सीता माता उसी आश्रम में रही थी और वही लव और कुश का जन्म हुआ था। उन्होंने अपने हिंदू समाज को जागरूक करते हुए कहा कि एक बार सभी हिंदू वहां पर जाकर दर्शन करें। जब वह 14 दिन की पदयात्रा करके वापस अपने घर मंडावर कस्बे में पहुंचे तो उनका मंडावर बस स्टैंड पर उनके गले में माला डालकर ढोल नगाड़े से जोरदार स्वागत हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
कैसा रहेगा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह का मौसम डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि 1 मौसम की विस्तृत विवेचना 1 अक्ट...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
मौसम की भविष्यवाणी हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर के द्वारा आज से एक महीना पहले बंग...
No comments:
Post a Comment