Sunday, 18 September 2022

गौशाला मे निशुल्क चारा पंहुचाकरलोगो के लिए किसान मुन्नू बने एक उदाहरण, (मुकेश कुमार )

गौशाला मे निशुल्क चारा पंहुचाकर
लोगो के लिए किसान मुन्नू बने एक उदाहरण
मुकेश कुमार 

मंडावर थाना क्षेत्र चंदक चौकी के गांव जाफरपुर के समाज सेवी युवक प्रदीप उर्फ मुन्नू किरतपुर थाना क्षेत्र गांव बुडगरी में जो गौशाला है उसमें गायों के लिए निशुल्क चारा पहुंचा रहे हैं। और लोगों को जागरूक कर रहे हैं। कि अपनी गाय को जंगलों में आवारा ना छोड़े जो आवारा जंगली जानवर  उन्हें अपना निवाला बना रहे हैं। और किसानों की फसल को भी उजाड़ रहे। उनका कहना है कि हमारे हिंदू धर्म में गाय हमारी पूजनीय और माता है।हमें गौ माता की सेवा करनी चाहिए गौ माता के अंदर देवी देवताओं का वास होता है। उसका दूध बहुत ही पौष्टिक होता है। लोगों को जागरूक करते हुए वह निशुल्क गौशाला में चारा पहुंचा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment