Monday, 19 September 2022

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की हुई खुली बैठक।जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन,शोषित पत्रकार एवं दबे कुचलों की आवाज बुलंद करेगा संगठन जितेंद्र जैन।#

किरतपुर



राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की हुई खुली बैठक।


जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन,शोषित पत्रकार एवं दबे कुचलों की आवाज बुलंद करेगा संगठन जितेंद्र जैन।

किरतपुर -राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की खुली बैठक का आयोजन रस्तोगी धर्मशाला में हुआ,बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पधारे जितेंद्र जैन संस्थापक राष्ट्रीय पत्रकार संगठन।ओर बैठक की अध्यक्षा मोहम्मद मोहसिन ने एवं संचालन पवन कुमार ने किया,खुली बैठक में वक्ताओं ने संगठन हित में अपने अपने विचार रखे।पत्रकारों का आवाहन करते हुए जितेंद्र जैन साहब ने कहा कि यह संगठन अभी एक छोटा सा पेड़ है इसे आप सभी को अपनी देखरेख में वट वृक्ष का रूप देना है,ओर यह तभी संभव है जब आप हम सब निडर निर्भीक होकर पूरी निष्ठा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें,आप लोगों के हाथ में कलम है,इसका इस्तेमाल जब हो गरीब,दबे,कुचले,शोषित लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए हो,आपकी कलम हमेशा खराब व्यवस्था के विरोध में उठे। जैन साहब ने कहा कि हमारा संगठन कहीं भी किसी पत्रकार का शोषण बर्दास्त नही करेगा।वरिष्ठ पत्रकार अफजल बेग साहब ने संगठन की मजबूती को बल देते हुए कहा कि हम सबको आपसी मतभेद भुलाकर एक ही बैनर तले संगठित रहकर संगठन का तम मन धन से साथ देना है।सर्वसम्मति से संगठन की जिला कार्य कार्यकारिणी गठित की गई।जिसमे जिला अध्यक्ष कपिल रस्तोगी।फहीम भाई जिला उपाध्यक्ष (शहरी)। डॉक्टर साजिद जिला उपाध्यक्ष ( ग्रामीण)।सुनील पाल मनोहारिया महासचिव।पवन कुमार मीडिया प्रभारी। डॉक्टर विकास कुमार कोषाध्यक्ष।अभिषेक चतुर्वेदी संगठन मंत्री।अफजल बेग,मोहम्मद अली, मोहम्मद मोहसिन,सचिव। इसी श्रंखला में जोगेंद्र सिंह को ब्लाक 
अध्यक्ष किरतपुर,डॉ खिजर जावेद नगर अध्यक्ष किरतपुर,राजीव चौधरी नगर अध्यक्ष मंडावर,मनोनित किए गए।बैठक में फहीम भाई, अभिषेक चतुर्वेदी, मोहम्मद परवेज,मूशेब सिद्दीकी, कपिल रस्तोगी, योगेंद्र सिंह, पवन कुमार , जोगिंदर सिंह, जैनेंद्र सिंह, मनोज कुमार, दिव्यम अरोड़ा, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद जाकिर, आशु शर्मा, अजीत सिंह त्यागी, नंदराम सैनी, डॉ हेमंत शर्मा, डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर खीजर करीम बेग जावेद, शादाब, आदि वक्ताओं ने संगठन हित में अपने विचार रखें।

No comments:

Post a Comment