Tuesday, 20 September 2022

15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक मौसम बहुत ही अच्छा रहेगा बीच में कुछ दिनों तक गर्मी उमस और पसीना भी होगा लेकिन या ज्यादा टिक नहीं पाएगा अभी 25 सितंबर के आसपास तक वर्षा का दौर चलेगा बीच-बीच में सूखा भी रहेगा लेकिन इस सोने जैसी वर्षों से फल फसल पेड़-पौधे जीव जंतु सभी हरे-भरे और प्रसन्न चित्त हो जाएंगे*

*मौसम की भविष्यवाणी आज जौनपुर और आसपास हल्की वर्षा का योग है जबकि दक्षिण पूर्वी पड़ोसी जिलों में अच्छी वर्षा का योग है अन्य पड़ोसी जनपदों में भी हल्की वर्षा होगी हमारे केंद्र ने बार-बार यह भविष्यवाणी किया कि इस वर्ष का मानसून धोखा देगा और देश के एक तिहाई भागों में सुखा काल दो तिहाई भाग में बार-बार सा भूस्खलन बादल फटने भाजपा की घटनाएं होंगी जो बिल्कुल सही हुआ* 

*हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वानों वैज्ञानिकों और ज्योतिषियों ने अगस्त में ही बता दिया था कि इस वर्ष सितंबर महीने में जून जुलाई और अगस्त से भी अधिक वर्षा होगी और अभी तक वैसा ही हुआ है वर्षा का एक बहुत अच्छा चक्र तेरा 14 और 15 सितंबर को आ रहा है जिसमें अधिकांश स्थानों पर बहुत अच्छी वर्षा होने से बची हुई धान की फसलें और अन्य फसलें लहलहा उठेंगे और अभी इसके बाद भी वर्षा का क्रम 25 सितंबर है उसके बाद भी जा सकता है तो मंगलवार बुधवार बृहस्पतिवार को सभी लोग तेज बारिश के लिए तैयार रहिए* 

*इसके अलावा 6 महीने पहले कि हमारे केंद्र की उस भविष्यवाणी से भी हाहाकार मचा है जिसमें 15 सितंबर से ही रात में और सुबह हल्की ठंडक पड़ने और 15 अक्टूबर तक अच्छी खासी गुलाबी ठंड पड़ने की भविष्यवाणी की गई है किसी को विश्वास नहीं है लेकिन बिल्कुल वैसे ही होगा हमारे केंद्र के द्वारा 1978 79 से लेकर आज तक ईश्वर की कृपा से 99 प्रतिशत सही हुई है जो एक विश्व कीर्तिमान है जबकि जीरो नास्त्रेदमस और अन्य लोगों की 40% की दर से भी नहीं सही हुई है केवल भृगु संहीता वाराह्मीहिर संहीता भविष्य पुराण और रामचरितमानस में की गई भविष्यवाणी यही 90% से अधिक सही हुई हैं* 

*इन भविष्यवाणियों में सबसे महानतम भविष्यवाणियां स्काई लैब से धरती पर कोई नुकसान नहीं होना 1999 और 2012 में कोई महाप्रलय नहीं होना नासा के अनुसार धरती पर अंधेरा हो जाएगा जिसे मैंने कहा कभी नहीं होगा 2023 से पहले कोई परमाणु युद्ध का नहीं होना रूस का टुकड़ा टुकड़ों में बिखर जाना भारत के 99% राजनेताओं और राजनीतिक दलों का देश और जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होना और वोट कुर्सी की चिंता करना 2014 और 2019 में भाजपा की प्रचंड जीत मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना और अपने किए गए केवल 10% वादों को पूरा करके अचानक दिशाहीन हो जाना योगी जी का दो बार मुख्यमंत्री बनना और 2025 में प्रधानमंत्री बनना चीन का सबसे बड़ी महाशक्ति भारत और हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं बनाना और देश के साथ जनता के साथ सभी राजनेताओं की गद्दारी करना कुछ अपवाद को छोड़कर 2025 के अंत तक परग्रही एलियंस का सार्वजनिक हो जाना किसी भी हालत में भारत में भ्रष्टाचार महंगाई बेरोजगारी लालफीताशाही अपराध अपराध पर नियंत्रण ना हो पाना सभी तंत्रों का महा भ्रष्ट हो जाना और मुकदमों का लगातार तथा अन्य लाखों भविष्यवाणियां शामिल हैं कोरोना जैसी तमाम महामारी यों का समय-समय पर अचानक प्रकट हो जाना सरकारों और बड़ी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों का खंड यंत्र है और जल थल नभ भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट सुमन सुनामी लहरों की बढ़ती हुई दुर्घटनाएं होना संसार के लाख प्रयास के बाद भी पूरी धरती का कूड़ा कचरा प्रदूषण से भर जाना जैसी महानतम भविष्यवाणियां भी शामिल है* 

*खेलों की 100% भविष्यवाणियां सही हुई है लेकिन अब जानबूझकर विश्व कप का आईपीएल के और विश्वकप तथा ओलंपिक जैसे खेलों के 10 प्रतिशत मैचकी गलत भविष्यवाणी करना जिससे सट्टेबाज और लोग उसका फायदा उठा सकें चंद्रमा और मंगल ग्रह सहित सौरमंडल में ही पांच ग्रहों पर जलवायु और विभिन्न प्रकार के चित्र विचित्र प्राणियों और वनस्पतियों का होना अमेरिका इंग्लैंड फ्रांस जापान और यूरोपीय शक्तियों का लगातार पतन होना तथा चीन भारत रूस ब्राजील दक्षिण अफ्रीका इंडोनेशिया अर्जेंटीना ईरान का लगातार आगे बढ़ना संयुक्त राष्ट्र जैसी एक नई संस्था का 2025 तक आगमन हो ना आतंकवाद और मुस्लिम धर्म का पतन होना सनातन धर्म का चमत्कारिक विकास 2025 से शुरू होना जैसी जादुई और चमत्कारिकभविष्यवाणियां शामिल हैं 

*एक भारतीय और एक सनातन धर्म हिंदू सिख जैन बौद्ध पारसी और सच्चे मानवहोने पर आप हमारी भविष्यवाणियों पर गर्व कर सकते हैं जिससे भारत पूरे विश्व और मानवता का कल्याण होता है मानसून की हमारे केंद्र की भविष्यवाणियां स्काईमेट स्काईवेदर नासा और इसरो से 2 गुना अधिक सही बैठती हैं और अब तो तमाम पत्र-पत्रिकाओं और टीवी चैनलों ने भी उसे प्रकाशित करना और महत्व देना शुरू कर दिया है दैनिक जागरण को छोड़कर सभी बड़े बड़े समाचार पत्र और पत्रिकाएं से प्रकाशित करते हैं*

*और यह मेरी नहीं बल्कि आप सभी की प्रेरणा प्रोत्साहन और ईश्वर की असीम कृपा तथा गहन अध्ययन और अनुसंधान का फल है जिसे मैंने अपने छोटे-छोटे साधारण यंत्रों तथा सहयोगी लोगों के कठोर परिश्रम से और भारत के ज्योतिष पंचांग और देसी कहावतों के अध्ययन से प्राप्त किया है आशा है आप सभी मित्र सगे संबंधी अधिकारीगण और सामान्य जनता सदैव मेरा साथ देती रहेगी और हम मरते समय तक आपकी सेवा में हाजिर रहेंगेडॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निदेशक*
[9/12, 8:51 AM] Dileep Singh Rajput Jounpur: *जौनपुर भारत और विश्व के मौसम की विस्तृत जानकारी डॉ दिलीप कुमार सिंहआज 12 सितंबर से लेकर आने वाले 15 सितंबर 2022 तक संपूर्ण भारत विशेषकर जौनपुर और जौनपुर के आसपास के सभी जनपदों और पूर्वांचल में लगातार अच्छी वर्षा होने जा रही है और पानी के रूप में जो सोना बरस रहा है उससे जून-जुलाई अगस्त महीने की पानी की कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी*

*हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र के विद्वानों वैज्ञानिकों मौसम वैज्ञानिकों और ज्योतिषियों ने तथा भारत के पंचांग और कहावत के विशेषज्ञों ने पहले ही अगस्त में भविष्यवाणी कर दिया था कि इस वर्ष उत्तरी भारत जौनपुर और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा सितंबर मास में ही होगी और अभी तक वह पूरी तरह सही हो रही है*

*12 सितंबर को जौनपुर और आसपास के सभी जिलों और पूर्वांचल में मौसम सुबह से ही सुंदर सुखद और सुहावना हो जाएगा और पहली बार लोगों को उमस और पसीने तथा भीषण गर्मी से राहत प्राप्त होगी पूर्वी उत्तर पूर्वी हवाएं तेज रफ्तार से चलेंगे और घने काले बादल सुबह से ही गिर आएंगे लेकिन वर्षा दोपहर के बाद विशेषकर रात में होगी जो कल और परसों तक जोरदार रूप में जारी रहेगी और 15 तक वर्षा का क्रम चलता रहेगा*

*सबसे मुख्य बात यह है कि यह वर्षा बंगाल बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के उत्तरी भागों राजस्थान के पूर्वी भागों दिल्ली पंजाब हरियाणा और जम्मू के उन क्षेत्रों में होगी जहां अब तक सूखा और अकाल जैसी स्थिति बनी हुई थी*

*इसके अलावा उड़ीसा तमिलनाडु कर्नाटक केरल और महाराष्ट्र के अधिकतर भागों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी जबकि आने वाले दिनों में महाराष्ट्र मुंबई और गुजरात में एक बार फिर से प्रलयंकरी वर्षा होने का प्रचंड योग बन रहा है*

*एक बार फिर आपको अपने केंद्र के मार्च महीने की भविष्यवाणी का स्मरण दिला दूं कि इस वर्ष का जाड़ा 15 सितंबर से ही शुरू हो जाएगा जो लगातार बढ़ते हुए 15 अक्टूबर से असली रंग में आ जाएगा और एक ऐसा विकराल प्रचंड और भयंकर शीत का दौर शुरू होगा जो हमने आपने कभी नहीं देखा होगा और यह प्रचंड गर्मी और अग्नि ज्वाला से जल रहे हैं यूरोप अमेरिका चीन रूस के लिए भी उतना ही सही होगा वहां भी ऐसी महा ठंड पड़ेगी कि लोग पिछले सारे 1000 वर्ष की ठंड को भूल जाएंगे हमारे जौनपुर और भारत का जाड़ा भी इस बार कीर्तिमान बनाएगा*

*15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक मौसम बहुत ही अच्छा रहेगा बीच में कुछ दिनों तक गर्मी उमस और पसीना भी होगा लेकिन या ज्यादा टिक नहीं पाएगा अभी 25 सितंबर के आसपास तक वर्षा का दौर चलेगा बीच-बीच में सूखा भी रहेगा लेकिन इस सोने जैसी वर्षों से फल फसल पेड़-पौधे जीव जंतु सभी हरे-भरे और प्रसन्न चित्त हो जाएंगे* 

*डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र साथ में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के सुरेश कुमार वर्मा चंदवक के विख्यात ज्योतिषी कन्हैया लाल पांडे इसरो के राजकुमार मौर्य डॉ मानवेंद्र श्वेता ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के मनीष कुमार पांडे डॉक्टर के आर आई एस के उपाध्याय और देसी कहावतओं की विशेषज्ञ पदमा सिंह*

No comments:

Post a Comment