Wednesday 29 March 2023

बांदा।* मयूर भवन में कमिश्नर की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय कृषि निर्यात की बैठक संपन्न हुई।

*👉 दिनभर की बड़ी खबरों से शुरुआत करते हैं। क्या रहा खास।*

*1- बांदा।* मयूर भवन में कमिश्नर की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय कृषि निर्यात की बैठक संपन्न हुई।

*2- बांदा।* समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा एवं लोकसभा प्रभारी शिव शंकर शिव पटेल के प्रथम आगमन पर सपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तरीके से स्वागत किया।

*3- अतर्रा/बांदा।* अतर्रा महाविद्यालय के गणित विभाग ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया।

*4- बांदा।* रामनवमी पर्व के अवसर पर आज राम भक्त श्री राम जी की शोभा यात्रा निकालेंगे।

*5- ओरन/बांदा* कस्बे में चल रही भागवत कथा में सुदामा चरित्र सुनकर भक्त भावविभोर हो गए।

*6- बांदा।* बलखंडी नाका कराहिया कुआं तथा गौसिया मस्जिद कटरा में कुरान पूरा हुआ। 6 दिनों में कुरान पूरा हुआ।

*7- अतर्रा/बांदा।* बदौसा रोड स्थित सहकारी समिति सभागार में क्षेत्रीय सहकारी समिति की आधिकारिक बैठक हुई।

*8- खप्टिहाकला/बांदा।* चिल्ला थाना के अंतर्गत तारा गांव में रहने वाले वैभव पटेल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर फर्जी एयर इंडिया लाइसेंस तथा फर्जी जॉइनिंग लेटर भेजे जाने की शिकायत की।
     जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन आदेश पर कंपनी संचालक और कंपनी के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया

*9- नरैनी/बांदा।* खरौच गांव में मुन्ना मिश्रा के खलिहान में आग लग जाने से चने की फसल चलकर राख हो गई।

*10- अतर्रा/बांदा।* नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

*11- बांदा।* क्योटरा मोहल्ले में घरेलू किसी बात से नाराज होकर 35 वर्षीय आशा देवी ने जहरीला पदार्थ खाया।

*12- बांदा।* अलोना गांव में दीवार गिरने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।
         
*13- बिसंडा/बांदा।* कोर्रही गांव में मामूली बात को लेकर चचेरे भाई के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

      *(प्रकाश गुप्ता)* 
*जिला संवाददाता- बांदा*

No comments:

Post a Comment