Thursday 20 April 2023

स्योहारा मुरादाबाद मार्ग पर निकट फुव्वारा चौक पर नियमों को ताक में रखकर मेन हाईवे पर दुकानों का लिंटर डाल दिया गया।

स्योहारा मुरादाबाद मार्ग पर निकट फुव्वारा चौक पर नियमों को ताक में रखकर मेन हाईवे पर दुकानों का लिंटर डाल दिया गया। 
अवैध निर्माण कार्य से पालिका अधिकारी जानकर अंजान बने रहे जबकि पालिका द्वारा निर्माण कार्य में पानी की व्यवस्था कराने हेतु अपने टैंकर को भी भेजा गया है। जिस पर अधिकारी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उनके यहां से टैंकर बुक होने पर कोन व्यक्ति टैंकर का ले जाता है उनको इस चीज की जानकारी नही है। जबकि उक्त निर्माण कार्य में ना तो नक्शा पास कराया गया है और न ही पीडब्ल्यूडी से एनओसी ली गई है। कुछ समय पूर्व लोगों द्वारा इसकी शिकायत पालिका में की गई थी जिस पर उच्चाधिकारियों के मामला संज्ञान में होने पर पालिका द्वारा निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था परंतु शनिवार को उक्त निर्माण कार्य दोबारा से शुरू करा दिया गया जिसकी जानकारी मोहल्लेवासियों द्वारा अधिशासी अधिकारी को दी गई परंतु खानापूर्ति के नाम पर एक कर्मचारी को मौके पर भेजा गया और उक्त कर्मचारी द्वारा अवैध निर्माण कार्य कर रहे लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया जबकि अवैध निर्माण कार्य बदस्तूर जारी रहा। आश्चर्य की बात यह कि जो अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसमें पालिका द्वारा अपना पानी का टैंकर भी उपलब्ध कराया गया है। जबकि उक्त निर्माण कार्य का न तो नक्शा पास कराया गया है और न ही पीडब्ल्यूडी विभाग से कोई एनओसी ली गई है जबकि सरकार द्वारा मेन हाईवे पर 45 फीट छोड़कर निर्माण कार्य कराए जाने के लिए विभाग से अनुमति लेना सुनिश्चित किया है परंतु स्योहारा क्षेत्र में अधिकांश निर्माण कार्य बिना अनुमति के पालिका कर्मचारियों से फीलगुड कर कर लिए जाते हैं। भाजपा नेता सुशील कुमार वर्मा ने अधिशासी अधिकारी व नक्शा पास करने वाले लिपिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पालिका में अब कोई चेयरमैन नहीं है तो अब पालिका का पूर्ण रूप से दायित्व अधिशासी अधिकारी के हाथ में है और ऐसे में बिना नक्शे पास किए निर्माण कार्य कराया जाना कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत में मुख्यमंत्री से करेंगे साथ ही उच्च अधिकारियों को भी इस बात से अवगत कराएंगे किसी वाला क्षेत्र में काफी बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कार्य बिना नक्शे के किए जाते हैं

No comments:

Post a Comment