Saturday 8 April 2023

कायाकल्प चूर्ण : निरोगी, स्वस्थ, सुखमय एवं सुरक्षित जीवन के लिए, रोग प्रतिरोधक क्षमता का होना आवश्यक है । संपूर्ण विश्व का ध्यान शारीरिक इम्यूनिटी पावर बढा़ने पर है ।' कायाकल्प ' एक ऐसा सिद्ध योग पद्धति का आयुर्वेदिक औषधीय मिश्रण है , जो शरीर के मुख्य कारक वात, पित्त और कफ को संतुलित करके , स्वस्थ्यता को नियंत्रित करता है ।

: कायाकल्प चूर्ण :

  निरोगी, स्वस्थ, सुखमय एवं सुरक्षित जीवन के लिए, रोग प्रतिरोधक क्षमता का होना आवश्यक है । संपूर्ण विश्व का ध्यान  शारीरिक इम्यूनिटी पावर बढा़ने पर है ।
' कायाकल्प ' एक ऐसा सिद्ध योग पद्धति का आयुर्वेदिक औषधीय मिश्रण है , जो शरीर के मुख्य कारक वात, पित्त और कफ को संतुलित करके , स्वस्थ्यता को नियंत्रित करता है ।

घटक द्रव्य और निर्माण ----
निम्न औषधीय मिश्रण से तैयार होता है ' कायाकल्प ' चूर्ण -

 त्रिफला , इंद्राण से बनी  हुई अजवायन , गिलोय , बेल , अर्जुन छाल, ब्रह्मी बूटी, शंखपुष्पी , कलौंजी , आंवला, नोसांदर , सालम पंजा ,अपामार्ग , जटामांसी , सत्यनाशी , काला नमक,  सेंधानमक और ऐलोवैरा रस।

 बनाने की विधि:-- सभी औषधियों का चूर्ण बनाकर एलोवेरा के रस में भिगो दीजिए, अच्छी तरह भीगने के बाद छाया में रख के सुखा लीजिए आपकी औषधि तैयार है 

कायाकल्प चूर्ण के लाभ व प्रयोग विधि और परहेज :---

 पथरी 5 mm तक की,  3 दिन में गुर्दे से,  बाहर निकल जाती है।
प्रयोग विधि -----
         50 मिलीलीटर नीबू रस ले 300 ग्राम पानी मे मिलाकर 5 ग्राम औषधी ले। दिन में 4 बार औषधी ले। जब भी औषधी लेगे,  दर्द तत्काल मिट जाएगा।
अन्य लाभ:-
* हर प्रकार की एलर्जी में, ( जैसे :-नाक में पानी, छीके, पुराना जुकाम, खाँसी, गले की एलर्जी।)।
*  थकान,  कभी महसूस नही करेंगे।
*  आंखों की दृष्टि तेज होगी ।
* त्वचा की सलवटे दूर होती है, त्वचा के रंग में निखार आता है  ,त्वचा रोग दूर होते है  ,त्वचा कांतिमय व् ओजमय बनती है।
*  बढे़ यूरिक एसिड को नष्ट करता है
* ओवरी में सूजन ',पानी भरना' अंडा न बनना।,मासिक धर्म कम आना आदि स्त्री रोगों में लाभ देता है। 
* शरीर में गांठे हो तो, रामबाण की भांति काम करता है ।* माइग्रेन में,  जबरदस्त लाभ होगा।  
* बालो की वृद्धि तेजी से होती है।
* अनावश्यक चर्बी घटती है ।
* पुरानी कब्ज से मुक्ति मिलेगी ।
* रक्त स्वच्छ होगा     रक्त नलिकाए के अवरोध ( ब्लाकेज ) स्वच्छ होंगे।
*  शरीर के समस्त दर्द ( वायु रोग ) 7 में , दिन ठीक होगे।
* शरीर के कोने कोने में जमी गंदगी,  इसके नियमित सेवन से,  मूत्र के द्वारा बाहर निकल जायेगी।
* महिलाओं की मासिक धर्म  की समस्या हो तो , शीघ्र लाभ करता है ।
* शरीर सुडोल ,मजबूत व आकर्षक बनाता है । बल, बुद्धि और वीर्य की वृद्धि करता है।
 * कब्ज दूर होती है, जठराग्नि व् पाचन शक्ति बढती है । * वादी /खूनी बवासीर खत्म होगी।
*  व्यक्ति का तेज बढ़ता है , बुढ़ापा जल्दी नहीं आता ।
* दांत मजबूत होते है,  हड्डीया मजबूत होती है।
*  रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है।
*  ह्रदय की कार्यक्षमता बढती है। कोलेस्ट्रोल बढा़ है तो, सामान्य हो जाएगा ।
* ऐलोपैथिक औषधीय के,  साइड इफ़ेक्ट को दूर करता है ।
* यह चूर्ण आयुष्य वर्धक है, आयु बढ़ेगी ।
* गठियावाय हमेशा के लिए दूर होती है।
* रक्त शर्करा ( मधुमेह ) काबू में रहती है।
* कफ से मुक्ति मिलती है।
        ' कायाकल्प चूर्ण ' के 300 लाभ होते है।
कल्पचुर्ण सेवन विधि -----
      सुबह - शाम 1-1,चम्मच ताजे पानी से ले। सुबह खाली पेट प्रयोग करे। 1 घंटे तक,  कुछ खाएं या पिये नही।
      कायाकल्प कल्प शुरू करने के,  1 माह के भीतर लाभ दिखायी देने लगते हैं। 1 महीने में,  सभी प्रकार के पेट के विकार ठीक हो जाते हैं।
      तीन महीने सेवन करने से,  वाणी अत्यन्त मधुर हो जाती है। स्मरणशक्ति बढ़ने लगती है। शारीरिक पीड़ा, जोड़ों का दर्द, अनिद्रा और चिड़चिड़ापन मिट जाता है।
अगर 1 वर्ष तक,  इसका विधिवत सेवन किया जाये तो , सफेद बाल काले हो जाते हैं।
      परहेज क्या करें ? – 
      मांस, मछली, नशीले पदार्थो का सेवन एवं तली हुई वस्तु और फास्ट फूड वर्जित हैं। आप के अच्छे स्वस्थ की कामना सहित।

No comments:

Post a Comment