Thursday, 7 September 2023

64 हजार के चालान को कर दिया तीन हजार में खत्म

*सहारनपुर*

*64 हजार के चालान को कर दिया तीन हजार में खत्म*

एक अन्य मामला परिवहन विभाग का भी सामने आया है। वरिष्ठ सहायक मधुकर शर्मा ने दूसरी तहरीर में भी आरोप लगाए हैं कि मौखिक शिकायत पर वाहन संख्या यूपी 11 बीटी 6424 के चालान सहित 16 चालानों का गलत तरीके से निस्तारण कराया। वाहन यूपी 11 बीटी 6424 के संभागीय परिवन विभाग द्वारा दो चालान ओवर लोडिंग और यातायात के 64000 रुपये के हुए थे। इनका गलत तरीके से निस्तारण करते हुए मात्र तीन हजार में ही निस्तारण कर दिया गया। अदालत में तैनात वरिष्ठ सहायक रोहताश सिंह पर इसके आरोप लगाए हैं। दोनों ही मामलों में रोहताश सिंह के खिलाफ धारा 420, 466, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

*जिला जज प्रशासनिक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक की तहरीर पर वरिष्ठ सहायक रोहताश के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। मामले की तफ्तीश की जा रही है।*
*-अभिमन्यु मांगलिक, एसपी सिटी।*

No comments:

Post a Comment