Thursday, 7 September 2023

नंदोत्सव की मंगल बधाई !!*

*🛕📿🪷 शुभ दिवस 🪷📿🛕*

       *!! नंदोत्सव की मंगल बधाई !!*

      _*अन्याय, अत्याचार और अनीति से लड़ना भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से सीखें। आदमी सबका विरोध करता है मगर दो स्थानों पर यह विरोध का सामर्थ्य खो बैठता है। पहला जब विरोध अपनों का करना पड़े और दूसरा जब विरोध किसी सामर्थ्यवान, शक्तिवान का करना पड़े।*_

     _*श्रीकृष्ण का जीवन तो देखिये , उन्होंने अनीति के खिलाफ सबसे अधिक अपनों का और सर्व सामर्थ्यवानों का ही विरोध किया। श्रीकृष्ण द्वारा सदैव कुरीतियों और कुनीतियों का विरोध किया गया। सात वर्ष की आयु में इन्द्र को ही चुनौती दे डाली और उसके व्यर्थाभिमान का नाश किया।*_

    _*अन्याय का विरोध करना ही होगा, चाहे सामने कोई अपना हो अथवा कोई साधन संपन्न ही क्यों न हो। अपने ही कुल के लोग जब कुमार्ग पर चलने लगे तो श्रीकृष्ण द्वारा बिना किसी संकोच व मोह के उनका परित्याग कर दिया गया । अत: अन्याय, अत्याचार और अनीति का विरोध ही श्रीकृष्ण का सच्चा अनुसरण होगा।*_

*📿🙏विचार अवश्य कीजिए🙏*

*🪷🛕‼️हरे कृष्णा‼️👏🪷*

No comments:

Post a Comment