*संगीत सोम अगर आरोप साबित कर दें तो अपना सर मुड़ा कर शहर में घूमूंगा* *फरहत अली खान*
एक निजी चैनल पर श्री संगीत सोम ने अपने वक्तव्य में कहा है कि भाजपा को किसी मुसलमान ने वोट नहीं दिया और जो यह कहता है दिया ,
वह झूठ बोलता है मैं पूछना चाहूंगा की क्या नक़वी शाहनवाज मोहसिन दानिश आजाद जैसे अन्य लोग भी इस सूची में आते हैं या नहीं ?
श्री संगीत सोम ने कहा की रामपुर में एक गांव ऐसा है जहां पर प्रधानमंत्री 300 आवास मुस्लिम्य समुदाय को दिए गए और वहां से एक वोट भी भाजपा को नहीं मिला ।
मेरा उनसे प्रश्न है
कि पहले उस गांव का नाम बताएं कि रामपुर में वह कौन सा गांव है जहां पर 300 मुस्लिम समाज के लोगों को आवास दिए गए ।
इससे साबित होता है की मौजूदा सरकार में जो अधिकारी और कर्मचारी बैठे हैं उन्होंने दूसरे लोगों का हक काटकर , एक ही गांव पर इतनी मेहरबानी क्यों की ,यह एक जांच का विषय है
बोलते समय किसी भी बड़े प्रभावशाली नेता को ऐसे बयान जो निराधार हो उन्हें बोलने से परहेज करना चाहिए।
फरहत अली खान ने कहा कि हम आज से नहीं 25 साल से भाजपा के कार्यकर्ता है, और अपनी कई बार अंशकालिक मानदेय की नौकरी का बलिदान कर चुके हैं । सामाजिक बहिष्कार फतवे झेले हैं।
लेकिन भाजपा पर विश्वास कभी नहीं खोया ।
हमारे समर्पण त्याग बलिदान को ऐसा बोलकर हमारी भावनाओं को आहत ना किया जाए ।
यह भी बात सच है कि मुस्लिम समुदाय ने 95% भाजपा का विरोध किया लेकिन जो लोग 5% भाजपा को समर्पित है । उन्होने वोट ही नहीं दिया जान भी दी है।
ब्यान देते समय हमारी भावनाओं को ध्यान में जरूर रखा जाए ।
मोदी जी की रहनुमाई में देश आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री जी का नारा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास इस बात का प्रतीक है।
उसमें धर्म जाति संप्रदाय उच्च नीच अमीर गरीब का भेदभाव नहीं किया जा सकता ।
संघ प्रमुख आदरणीय श्री मोहन भागवत जी की भावनाओं और विचारों पर भी विश्वास रखना जरूरी है।
फरहत अली खान
अध्यक्ष मुस्लिममहासंघ
Thanks 🙏❤️🙏 sir
ReplyDelete