Wednesday, 17 July 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के अंतर्गत आनेवाले सम्भावित बाढ़ क्षेत्र ओर जल भराव गांव में लगाया गया मेडिकल हैल्थ कैम्प ,करवाया गया छिड़काव- -------/स्योहारा/डॉ०उस्मान ज़ैदी)----

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा के अंतर्गत आनेवाले सम्भावित बाढ़ क्षेत्र  ओर जल भराव गांव में लगाया गया मेडिकल हैल्थ कैम्प ,करवाया गया छिड़काव-
  -------/स्योहारा/डॉ०उस्मान ज़ैदी)----
डॉ0स्नेही। जिलाधिकारी  ओर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशों के क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  के अधीक्षक डॉ0 बी0 के0 स्नेही ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में बारिश और बाढ़ के बाद उत्तपन्न होने बाली परिस्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर रखे हुए है बैसे तो हमारे ब्लॉक में बाढ़ प्रभावित कोई गांव नही है  फिर भी एहतियातन मेरे द्वारा 3 बाढ़ चौकी  पालनपुर, भगवारा ओर जसमेर बनाई गई है और कर्मचारियों को आदेशित किया गया है कि  विशेष नजर बनाए रखे।कल ही मेरे द्वारा समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक कर सबको निर्देशित कर आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करवा दी गई है।बारिश के कारण सम्भावित बाढ़ क्षेत्र के गांव भोगपुर ओर हलडुवा रामपुर ओर जलभराव बाले गांव में आज डॉ राकेश के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम भेजकर कैम्प लगवाया ओर सभी मरीजों को परीक्षण के उपरांत निःशुल्क दबाए वितरित की गई ।इस दौरान डॉ0 स्नेही ने बताया कि बाढ़ के बाद  होनेवाले जल जनित ओर मच्छर जनित रोगों से बचाव बहुत जरूर है।सभी लोग साफ पेय जल का उपयोग करें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने क्षेत्र में चलाए जा रहे बाढ़ राहत स्वास्थ्य शिविर सहित आशाओं द्वारा किए जा रहे हैं स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी । बाढ़ राहत स्वास्थ्य शिविर में  के समय तक विभिन्न अलग-अलग बीमारियों के 11 मरीजों को दवाएं वितरित की गईं। इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी आशाओं को पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य किट उपलब्ध कराई गई है और इसे बांटने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से अपील भी की कि वह क्लोरीन और ओआरएस सहित अन्य आवश्यकता अनुसार दवाओं को क्षेत्र की आशा से प्राप्त कर सकते हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी  ए एन एम  ओर कर्मचारियों को बाढ़ राहत स्वास्थ्य शिविरों में नियमित उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही समस्त आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मलेरिया विभाग द्वारा मच्छरों की रोकथाम के लिए एंटी लारवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है। जिससे संक्रमण से होने वाली बीमारियों को रोका जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित निगरानी के लिए जिले स्तर से एसीएमओ सर और डिप्टी सीएमओ सर सहित वे स्वयं लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं।  निरीक्षण के दौरान उनके साथ हैल्थ सुपरविजेर वीर सिंह, राजेश कुमार , डब्ल्यु एच ओ मॉनिटर दिनेश कुमार,फार्मासिस्ट हरीश कुमार, प्रदीप रावत सुमित कुमार,उमेश क्षेत्रीय आशा, संगिनि ओर ए एन एम आदि भी उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment